चाकू गोदकर दोस्त की हत्या करने का आरोपित गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में 29 अगस्त की रात गांधी नगर में एक किशोर ने अपने दोस्त रोहित कुमार की चाकू से हत्या कर दी। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया। रोहित के बयान के आधार पर...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर थाना क्षेत्र के गांधी नगर (कोल्हुआ) में 29 अगस्त की रात अपने दोस्त की चाकू से गोद कर हत्या करने का आरोपित किशोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले के अन्य दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने मृतक रोहित कुमार के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की थी। तब रोहित गंभीर स्थिति में था। उसे बैरिया गोलंबर के निकट एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस को बयान देने के अगले दिन ही उसकी मौत हो गई थी।
उसके शव को परिजन आरोपित के दरवाजे पर फूंकने का प्रयास किया था। इसको लेकर बड़ा बवाल हुआ था। बयान में रोहित ने पुलिस को बताया था कि 28 जुलाई को शहर में कई मित्रों के साथ वह मेला देखने गया था। लौटने के दौरान एक दोस्त से विवाद हो गया। उसके परिवार वालों ने इसको लेकर झगड़ा किया। उसके बाद उससे दोस्ती खत्म हो गई। 20 अगस्त की रात करीब नौ बजे दरवाजे पर खड़ा था। तभी उसके मित्र ने चाकू से पीछे से कमर के पास हमला किया। उसके पेशाब से लगातार खून आ रहा था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अहियापुर थानेदार ने रोहन कुमार ने बताया कि रोहित के कथित आरोपित मित्र को रविवार की देर रात गिरफ्तार किया गया। इस हत्याकांड में तीन नामजद आरोपित हैं। दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




