Muzaffarpur Teachers to Receive Provisional Appointment Letters from Thursday शिक्षकों को आज से मिलेगा औपबंधिक नियुक्ति पत्र, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Teachers to Receive Provisional Appointment Letters from Thursday

शिक्षकों को आज से मिलेगा औपबंधिक नियुक्ति पत्र

मुजफ्फरपुर में गुरुवार से शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को यह पत्र मिलेगा। सभी प्रखंडों में नियुक्ति पत्र भेजे जाएंगे और संबंधित शिक्षक निर्धारित तिथि पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 26 Dec 2024 01:23 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों को आज से मिलेगा औपबंधिक नियुक्ति पत्र

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के शिक्षकों को गुरुवार से औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। विशिष्ट शिक्षक बनने वाले सक्षमता पास शिक्षकों को लेकर यह निर्देश मिला है।

प्रखंड स्तर पर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। प्रखंड संसाधन केंद्र में इसे लेकर तैयारी की गई है। सोमवार से पदस्थापन पत्र निकाला जाएगा, जिसमें किस शिक्षक को कौन सा स्कूल आवंटित हुआ है, यह अंकित रहेगा। डीईओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में लगभग साढ़े हजार शिक्षकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र निकाला गया है। सक्षमता परीक्षा प्रथम चरण पास शिक्षकों को यह पत्र दिया जाना है। उन्हें ही नियुक्ति पत्र मिलना है, जिनकी काउंसिलिंग हो चुकी है। सभी प्रखंडों में नियुक्ति पत्र भेजा जा रहा है। जिन प्रखंडों में नियुक्ति पत्र पहुंच गया है, वहां बीईओ तिथि और स्थल का निर्धारण कर पत्र जारी करेंगे। इसी के अनुसार संबंधित शिक्षक पहुंचेंगे। औपबंधिक नियुक्ति पत्र में स्कूल आवंटन की जानकारी नहीं रहेगी। इसके लिए अलग से पदस्थापन पत्र जारी किया जाएगा। स्कूल में योगदान देने की तिथि से वे विशिष्ट शिक्षक माने जाएंगे।

नियुक्ति पत्र लेने को ये कागजात लाने होंगे

औपबंधिक नियुक्ति पत्र के लिए शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा प्रथम के प्रवेशपत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति, आधार कार्ड और सक्षमता परीक्षा उतीर्णता प्रमाणपत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर आना अनिवार्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।