बीपीएससी वालों को मिल गया जोड़ीदार, विशिष्ट करते रह गए इंतजार
मुजफ्फरपुर में म्यूचुअल स्थानांतरण के तहत 1322 शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ है। इसमें अधिकांश बीपीएससी से नियुक्त शिक्षक शामिल हैं। विशिष्ट शिक्षकों को कम अवसर मिले हैं, और 50% से अधिक शिक्षकों की...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीपीएससी वालों को तो जोड़ीदार मिल रहा मगर विशिष्ट में अधिकांश इंतजार ही करते रह गए हैं। म्यूचुअल स्थानांतरण में सबसे अधिक टीआरई-1 और 2 के शिक्षकों को जिले में मौका मिला है। जिले के 1322 शिक्षकों का अबतक म्यूचुअल के तहत स्थानांतरण हुआ है। इसमें ज्यादा शिक्षक बीपीएएसी नियुक्ति वाले हैं। सबसे कम विशिष्ट शिक्षकों और सहायक शिक्षकों को म्यूचुअल स्थानांतरण में मौका मिला है। जिले में ढाई हजार से अधिक शिक्षकों ने म्यूचुअल के तहत आवेदन किया है मगर अब भी 50 फीसदी से अधिक शिक्षकों की उम्मीद पूरी नहीं हुई है। विशिष्ट शिक्षकों का कहना कि कहीं हमारे विषय वाले ही नहीं मिल रहे तो कहीं विषय मिल रहे तो उन्हें संबंधित स्कूल में नहीं जाना है।
पिछले दो महीने में हमलोगों ने न जाने कितने जोड़ीदार बनाए मगर एक के साथ भी हमारी बात नहीं बनी। पहले चरण में 966 म्यूचुअल स्थानांतरण हुआ जिले में जिले में पिछले 15 दिनों में दो चरण में शिक्षकों को म्यूचुअल स्थानांतरण का मौका मिला है। इसमें सबसे अधिक टीआरई एक वाले शिक्षक हैं। म्यूचुअल में सहायक शिक्षक की संख्या महज एक है, जिन्हें इसका लाभ मिला है। विशिष्ट शिक्षकों की संख्या 161 है। टीआरई एक के नियुक्त शिक्षक 522 हैं, जिन्हें जिले में म्यूचुअल स्थानांतरण का लाभ मिला है। टीआरई एक के संप्लीमेंट्री परीक्षा से नियुक्ति वाले में म्यूचुअल का लाभ लेने वाले शिक्षकों की संख्या छह है। कुल मिलाकर टीआरई एक के 528 को लाभ मिला है। टीआरई 2 के 266 शिक्षक हैं, जिनका म्यूचुअल स्थानांतरण हुआ है। टीआरई 3 के 10 शिक्षक हैं, जिन्हें इसका लाभ मिला है। शुक्रवार को 356 की सूची जारी, 60 फीसदी बीपीएससी के शिक्षक शुक्रवार को भी म्यूचुअल स्थानांतरण का लाभ पाने वाले 356 शिक्षकों की सूची जारी की गई। इसमें भी 60 फीसदी से अधिक बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों की संख्या है। अधिकारियों ने कहा कि बीपीएससी से पदस्थापित शिक्षक अपने घर से दूर थे। इसमें विषयवार शिक्षक नियुक्त हुए हैं। इस वजह से इसमें जोड़ीदार मिल जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




