Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Teacher Counseling for Competency Exam Phase 2 Starting December 30

सक्षमता परीक्षा के दूसरे चरण के शिक्षकों की काउंसिलिंग कल से

मुजफ्फरपुर में 30 दिसंबर से सक्षमता परीक्षा के दूसरे चरण के शिक्षकों की काउंसिलिंग शुरू होगी। जिले में 2754 अभ्यर्थी शामिल होंगे। काउंसिलिंग के लिए पांच काउंटर बनाए गए हैं और यह प्रक्रिया 30 दिसंबर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 28 Dec 2024 07:45 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। 30 दिसंबर से सक्षमता परीक्षा के दूसरे चरण के शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी। जिले में 2754 अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल होंगे। इसकी तैयारी को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मी शनिवार को डीआरसीसी पहुंचे। सभी काउंटर पर स्लॉट के अनुसार डीईओ ने कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है। हर काउंटर के लिए एक-एक अधिकारी की भी ड्यूटी लगाई गई है।

डीआरसीसी में काउंसिलिंग के लिए पांच काउंटर बनाये गये हैं। पांच स्लॉट में काउंसिलिंग होगी। एक काउंटर पर एक स्लॉट में 10 अभ्यर्थी होंगे। डीईओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि संशोधित शिड्यूल के अनुसार 30 दिसम्बर से सक्षमता टू के शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी, जो सात जनवरी तक चलेगी। सूबे में सक्षमता टू के 66143 शिक्षकों की काउंसिलिंग होनी है। डीईओ ने कहा कि विभाग के भेजे गए शिड्यूल के अनुसार ही अभ्यर्थी पहुंचेंगे। सभी अभ्यर्थी वाटरमार्क वाले कागजात लेकर आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें