सक्षमता परीक्षा के दौरान लिए गए फोटो से होगा सत्यापन
मुजफ्फरपुर में दूसरे चरण के शिक्षकों की काउंसिलिंग सोमवार से शुरू होगी। इसमें ऑनलाइन सक्षमता परीक्षा के फोटो से अभ्यर्थियों का सत्यापन किया जाएगा। काउंसिलिंग के दौरान आधार और थंब इंप्रेशन का भी...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सक्षमता दूसरे चरण के शिक्षकों की काउंसिलिंग सोमवार से होगी। काउंसिलिंग में ऑनलाइन सक्षमता परीक्षा के दौरान लिए गए फोटो से अभ्यर्थियों का सत्यापन होगा। थंब इंप्रेशन भी लिया जाएगा। पहले दिन पांच स्लॉट में काउंसिलिंग होगी। पहला स्लॉट सुबह नौ बजे शुरू होगा।
जिले में डीआरससी में काउंसिलिंग कैंप बनाया गया है। अभ्यर्थी जब केन्द्र पर आएंगे तो अपने मोबाइल पर आए मैसेज एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी सक्षमता परीक्षा के मूल प्रवेश पत्र को काउंटर पर दिखाकर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इसके बाद आधार, थंब इंप्रेशन एवं फोटो का सत्यापन किया जायेगा। आधार एवं थंब इंप्रेशन दोनों अथवा दोनों में से किसी एक के मैच नहीं होने की स्थिति में संबंधित अभ्यर्थी का काउंसिलिंग नहीं होगा। प्रमाणपत्र और दस्तावेज सत्यापन के दौरान अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किये गये प्रमाण पत्र-दस्तावेज का मिलान शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत किये गये मूल प्रमाणपत्र से किया जायेगा। डेढ़ घंटे का एक स्लॉट होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।