मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड पर बिछेगी तीसरी और चौथी रेल लाइन
पूर्व मध्य रेलवे मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड पर तीसरी और चौथी रेल लाइन बिछाने की तैयारी कर रहा है। सर्वे का कार्य शुरू हो चुका है और मार्च के अंत तक पूरा होगा। ट्रेनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता पूर्व मध्य रेलवे छपरा-मुजफ्फरपुर-बरौनी-कटिहार रेलखंड के बाद अब मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड पर तीसरी और चौथी रेल लाइन बिछाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए रेलवे के इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन विभाग ने रेलखंड पर लैंड सर्वे शुरू कर दिया है। मार्च के अंत तक सर्वे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। तीसरी लाइन पैसेंजर ट्रेनों तो चौथी लाइन मालगाड़ी के लिए डेडिकेटड हो सकती है।
दरअसल, पूर्व मध्य रेलवे में ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे रेल ट्रैफिक व्यस्त होते जा रही है। इससे पैसेंजर ट्रेनों के साथ-साथ मालगाड़ियों के परिचालन में परेशानी हो रही है। पैसेंजर ट्रेनों की ट्रैफिक और मालगाड़ियों की स्पीड बढ़ाने को लेकर रेलवे बोर्ड ने यह योजना बनाई है।
सिर्फ सात किमी शेष है ट्रैक दोहरीकरण का काम:
मुजफ्फरपुर-सुगौली-वाल्मीकिनगर रेलखंड पर ट्रैक दोहरीकरण कार्य अंतिम दौर में है। कपरपुरा से मुजफ्फरपुर सात किमी निर्माण कार्य बचा है। दोहरीकरण कार्य पूरा होने के बाद ही पूमरे मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड तीसरी और चौथी रेललाइन निर्माण की दिशा में कार्य शुरू करेगा। फिलहाल सर्वे किया जा रहा है। तीसरी और चौथी लाइन से यात्रियों का समय बचेगा। मुजफ्फरपुर से दिल्ली जाना आसान होगा।
पूर्व मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि मुजफ्फरपुर-सुगौली ट्रैक दोहरीकरण का काम अंतिम चरण में है। तबतक तीसरी और चौथी लाइन का सर्वे पूरा कर लिया जाएगा। इधर, मुजफ्फरपुर-सुगौली दोहरीकरण प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद तीसरी और चौथी लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण आदि की प्रक्रिया शुरू होगी।
कई जगह जमीन के अतिक्रमण की बाधा :
रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तीसरी और चौथी रेललाइन के लिए मुजफ्फरपुर-सुगौली के बीच रेलवे की पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। कुछ जगहों पर जमीन अतिक्रमण और जमीन की कमी की आशंका है। लैंड सर्वे में इसका पूरा ब्योरा मिल जाएगा।
बॉक्स:
तीन रेल बाइपास का सर्वे अंतिम फेज में :
मालगाड़ियों के सुचारू और गतिशील परिचालन के लिए तीन रेल बाइपास का निर्माण होना है। इसके लिए भी निजी एजेंसी सर्वे कर रही है, जो अंतिम चरण में है। इसके बाद टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी होगी। मालूम हो कि तुर्की-सिलौत, सिलौत-कपरपुरा और कपरपुरा-तुर्की के बीच रेल बाइपास का निर्माण होना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।