Advertisement
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur-Sugauli Rail Line Duplication Faces Encroachment Issues

कांटी में मुजफ्फरपुर सुगौली रेललाइन का काम बाधित

मुजफ्फरपुर में सुगौली रेललाइन के दोहरीकरण का काम अतिक्रमण की समस्या के कारण प्रभावित हो रहा है। कांटी के कपरपुरा में रैयतों के विरोध के कारण काम रुका हुआ है। अधिकारियों ने बैठक कर समाधान निकाला, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 6 Nov 2024 09:07 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। मुजफ्फरपुर-सुगौली रेललाइन दोहरीकरण का काम चल रहा है, लेकिन इसमें अतिक्रमण की बाधा समाप्त नहीं हो रही है। कांटी के कपरपुरा में करीब छह माह से रैयतों के विरोध के कारण काम शुरू नहीं हो पा रहा है।

अधिकारियों ने रैयतों के साथ बैठक कर बातचीत कर मामले को सुलझाया। इसके बाद काम शुरू हुआ। अब करीब 50 मीटर के दायरे में फिर पेच फंस गया है। स्थानीय चार लोग वहां पर काम नहीं होने दे रहे हैं। इसे लेकर पूर्व मध्य रेल के उप मुख्य अभियंता ने डीएम को पत्र भेजकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया है। कहा है कि अतिक्रमण के कारण काम करने में परेशानी हो रही है। बताया गया कि मामला सुलझने के बाद रेलवे को उक्त भूमि पर कब्जा भी दिया गया, लेकिन वर्तमान में जगदीश सिंह, श्याम किशोर सिंह, नगीना महतो और शिव कुमारी देवी के द्वारा कार्य करने में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है। वहां पर मिट्टी भरने का काम किया जाना है। इस माह के अंत तक उस हिस्से में कार्य को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने डीएम से अपने स्तर से संबंधित पदाधिकारियों को इसके लिए निर्देशित करने का अनुरोध किया है, ताकि निर्माण कार्य समय पर पूरा हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें