Muzaffarpur Students Protest for Inclusion in Kanya Utthan Scheme कन्या उत्थान के लिए छात्राओं ने किया हंगामा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Students Protest for Inclusion in Kanya Utthan Scheme

कन्या उत्थान के लिए छात्राओं ने किया हंगामा

मुजफ्फरपुर की एसएनएस हाजीपुर की छात्राएं गुरुवार को डीएसडब्ल्यू कार्यालय में हंगामा किया। वे नाराज थीं क्योंकि कन्या उत्थान की सूची में उनका नाम नहीं था। छात्राओं ने बताया कि अन्य छात्राओं के नाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 11 Sep 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
कन्या उत्थान के लिए छात्राओं ने किया हंगामा

मुजफ्फरपुर। कन्या उत्थान के लिए एसएनएस हाजीपुर की छात्राओं ने गुरुवार को डीएसडब्ल्यू कार्यालय में हंगामा किया। सभी छात्राएं विज्ञान संकाय की थीं। कन्या उत्थान की सूची में उनका नाम नहीं होने से वह नाराज थीं। छात्राएं सत्र 2018-21 से लेकर सत्र 2020-23 तक की थीं। छात्राओं का कहना था कि जब उनके कॉलेज की अन्य छात्राओं का नाम पोर्टल पर हैं तो उनके नाम क्यों नहीं हैं। इसकी जब छानबीन की गई तो पता चला कि जिस सत्र की छात्राओं को कन्या उत्थान की राशि दी जा रही है उस सत्र में कॉलेज के पास विज्ञान संकाय में संबद्धता नहीं थी।

यह बात डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह और कार्यालय के अन्य कर्मियों ने छात्राओं को समझाया, लेकिन छात्राएं नहीं मान रहीं थीं। छात्राओं ने काफी देर तक कार्यालय में हंगामा किया। काफी समझाने के बाद वह मानीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।