Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Station Platforms 7 and 8 Closed for 81 Days Due to FOB Work

81 दिनों से बंद प्लेटफॉर्म सात-आठ से शुरू होगा ट्रेनों का परिचालन

मुजफ्फरपुर में पंपू पोखर स्थित कंबाइन्ड टर्मिनल बिल्डिंग के एफओबी निर्माण के कारण प्लेटफॉर्म सात और आठ पिछले 81 दिनों से बंद हैं। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। आरएलडीए ने ट्रेनों के परिचालन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 14 Dec 2024 01:36 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पंपू पोखर स्थित कंबाइन्ड टर्मिनल बिल्डिंग को प्लेटफॉर्म से जोड़ने वाले एफओबी के आधार के काम को लेकर जंक्शन का प्लेटफॉर्म सात और आठ पिछले 81 दिनों से बंद पड़ा है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। खासकर चंपारण और सीतामढ़ी रूट की आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनों का प्लेटफॉर्म इसके कारण बदल गया है।

इधर, आरएलडीए ने गुरुवार की देर रात ट्रेनों के परिचालन के लिए आरआरआई को फिटनेस दे दिया। साथ ही कहा है कि अब वे ट्रेनों का परिचालन प्लेटफॉर्म सात और आठ से कर सकते हैं। बताते हैं कि सोनपुर मंडल के एडीआरएम योगेश कुमार के शनिवार को निरीक्षण के बाद ही रेलवे ट्रेनों का परिचालन शुरू करने पर निर्णय ले सकता है।

प्लेटफॉर्म नहीं हो सका है समतल :

रेलवे के पदाधिकारियों का कहना है कि आरएलडीए ने दोनों प्लेटफॉर्म को रेलवे को हैंडओवर किया है। अब रेलवे के अधिकारी पुन: इसकी जांच करेंगे। इसके बाद परिचालन शुरू करने पर निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल प्लेटफॉर्म सात और आठ निर्माण कार्य होने की वजह से समतल नहीं है, इससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें