स्पाइनल रोड के धंसने की शिकायत विभागीय मंत्री तक पहुंची
मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के स्पाइनल रोड में घटिया निर्माण की शिकायत हुई है। पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने मंत्री जीवेश कुमार को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। सड़क की गुणवत्ता खराब है और एक साल में यह...

मुजफ्फरपुर, वसं। मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के स्पाइनल रोड में घटिया निर्माण की शिकायत नगर विकास एवं आवास विभाग के मुख्यालय तक पहुंची है। सोमवार को इस संबंध में पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने मंत्री जीवेश कुमार को पत्र लिखकर कार्रवाई का आग्रह किया है। मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि बैरिया गोलंबर से मुजफ्फरपुर स्टेशन तक स्पाइनल रोड बन रहा है। लेकिन, इसमें काम की गुणवत्ता काफी घटिया है। इस कारण पिछले एक साल के दौरान यह सड़क एक दर्जन जगहों पर धंस गई। स्मार्ट सिटी प्राधिकार की लापरवाही का आलम यह है कि बिना सक्षम इंजीनियर की देखरेख में कार्य किया जा रहा है।
इसके अलावा भी अन्य कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है। इन सभी कार्यों की थर्ड पार्टी जांच कराने से वस्तुस्थिति सामने आ जाएगी। लापरवाही के कारण ही निर्धारित समय सीमा बीतने के बाद भी अभी तक महज 50 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




