Muzaffarpur Smart City Road Construction Quality Concerns Raised स्पाइनल रोड के धंसने की शिकायत विभागीय मंत्री तक पहुंची, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Smart City Road Construction Quality Concerns Raised

स्पाइनल रोड के धंसने की शिकायत विभागीय मंत्री तक पहुंची

मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के स्पाइनल रोड में घटिया निर्माण की शिकायत हुई है। पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने मंत्री जीवेश कुमार को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। सड़क की गुणवत्ता खराब है और एक साल में यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 8 Sep 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
स्पाइनल रोड के धंसने की शिकायत विभागीय मंत्री तक पहुंची

मुजफ्फरपुर, वसं। मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के स्पाइनल रोड में घटिया निर्माण की शिकायत नगर विकास एवं आवास विभाग के मुख्यालय तक पहुंची है। सोमवार को इस संबंध में पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने मंत्री जीवेश कुमार को पत्र लिखकर कार्रवाई का आग्रह किया है। मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि बैरिया गोलंबर से मुजफ्फरपुर स्टेशन तक स्पाइनल रोड बन रहा है। लेकिन, इसमें काम की गुणवत्ता काफी घटिया है। इस कारण पिछले एक साल के दौरान यह सड़क एक दर्जन जगहों पर धंस गई। स्मार्ट सिटी प्राधिकार की लापरवाही का आलम यह है कि बिना सक्षम इंजीनियर की देखरेख में कार्य किया जा रहा है।

इसके अलावा भी अन्य कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है। इन सभी कार्यों की थर्ड पार्टी जांच कराने से वस्तुस्थिति सामने आ जाएगी। लापरवाही के कारण ही निर्धारित समय सीमा बीतने के बाद भी अभी तक महज 50 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।