सीवरेज प्रोजेक्ट में देरी पर एजेंसी से 53.45 लाख का हर्जाना वसूला
मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी ने 322 करोड़ के सीवरेज प्रोजेक्ट में देरी पर एजेंसी पर रोजाना 53.45 लाख रुपए हर्जाना लगाया है। यह कार्रवाई प्रोजेक्ट की समयसीमा में विलंब के कारण की गई है। 24 माह का काम 43...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। स्मार्ट सिटी के सबसे महंगे 322 करोड़ के सीवरेज सिस्टम व अंडरग्राउंड मेन स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट के काम में देरी पर स्मार्ट सिटी ने एजेंसी पर हर्जाना ठोक दिया है। इसके तहत रोज के हिसाब से 53.45 लाख रुपए हर्जाना (लिक्विडिटी डैमेज) वसूला है। इसके अलावा निर्देशों की अवहेलना को लेकर 12 लाख का अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया गया है। एग्रीमेंट के प्रावधानों के तहत प्रोजेक्ट की समयसीमा में हो रहे विलंब को लेकर यह कार्रवाई की गई है। इस प्रोजेक्ट में दो एजेंसियां काम कर रही हैं। नगर आयुक्त सह एमएससीएल के एमडी विक्रम विरकर ने स्पष्ट कर दिया है कि मानकों व समयसीमा के अनुसार काम पूरा होने तक यह दंडात्मक कार्रवाई जारी रहेगी।
स्मार्ट सिटी के काम में कोताही जारी रहने पर ठेका रद्द करने के साथ ही एजेंसी को ब्लैकलिस्टेड करने की कार्रवाई की जाएगी। 24 माह का काम 43 महीने बाद भी अधूरा : लेटलतीफी का आलम यह है कि 24 माह का काम 43 महीने बाद भी पूरा नहीं हुआ है। करीब 84 किलोमीटर लंबी सीवरेज पाइपलाइन का काम अंतिम चरण में है। घरों को सीवरेज कनेक्शन से जोड़ने में भी देरी हो रही है। कुल 8 हजार घरों को सीवरेज कनेक्शन से जोड़ना है। हालांकि करीब पौने तीन महीने में 850 घरों को ही जोड़ा जा सका है। सीवरेज कनेक्शन व पाइपलाइन का काम पूरा होने के बाद ही दाउदपुर में बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रायल होगा। बयान : समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करना ठेकेदार की जिम्मेवारी है। इसमें देरी या अनुशासनहीनता की स्थिति में कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। शहर के विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस परियोजना की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है। - विक्रम विरकर, एमडी, एमएससीएल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




