सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार की मौत
मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच 77 पर औराई थाना के पास मंगलवार सुबह सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों गोरखपुर में काम करते थे और गांव लौटे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद...
औराई, एसं। मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच 77 पर औराई थाना अंतर्गत जनार बागमती उत्तरी तटबंध के समीप मंगलवार अहले सुबह सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर बेदौल ओपी प्रभारी मनोज कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।
उन्होंने बताया कि बाइक सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि अहले सुबह किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया होगा। इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में सोशल मीडिया के माध्यम से खबर मिलने पर दोनों के परिजन एसकेएमसीएच पहुंचे और शवों की पहचान की।
ओपी प्रभारी ने बताया कि एक युवक जिले के साहेबगंज थाना अंतर्गत परसौनी दुबे गांव का दिलीप कुमार था। वहीं, दूसरा युवक सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना अंतर्गत कोईली ग्राम का पप्पू कुमार था। दोनों दोस्त बताए जा रहे हैं। गोरखपुर में वे साथ में रहकर काम करते थे। कुछ दिनों पहले गांव आए थे। मंगलवार अहले सुबह दोनों कोईली गांव से बाइक से निकले थे। इस दौरान जनार बागमती उत्तरी तटबंध के समीप एनएच 77 पर हादसा हो गया। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि आशंका है कि दोनों कोईली गांव से बाइक से ही गोरखपुर जा रहे थे। एसकेएमसीएच पहुंची पप्पू की मां मरनी देवी के बयान दर्ज कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।