दो साल बाद निगम के शॉपिंग मार्ट की दुकानों के आवंटन की तैयारी
मुजफ्फरपुर में तिलक मैदान रोड पर तीन मंजिला शॉपिंग मार्ट का निर्माण पूरा हो गया है। 29 वातानुकूलित दुकानों के साथ, यहां खरीदारी, खानपान और मनोरंजन की सुविधाएं मिलेंगी। आवंटन के लिए आवेदन 15 सितंबर तक...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। निर्माण पूरा होने के दो साल बाद आने वाले त्योहारी सीजन में निगम के शॉपिंग मार्ट के चालू होने की उम्मीद जगी है। यहां एक ही छत के नीचे खरीदारी, खानपान से मनोरंजन तक की सुविधा मिलेगी। फिलहाल दुकानों के आवंटन की तैयारी शुरू है। स्मार्ट सिटी ने बुधवार को दूसरी व आखिरी सूचना जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि 15 सितंबर तक आवेदन होगा। पहले 4 सितंबर को समय सीमा खत्म हो गई थी। तिलक मैदान रोड स्थित तीन मंजिले मार्ट में कुल 29 वातानुकूलित दुकानें हैं। इन दुकानों के आवंटन में पूर्व में विस्थापित हुए निगम के पुराने मार्केट से जुड़े वैध दुकानदारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
शेष दुकानों का आवंटन नियमानुसार किया जाएगा। एसडीओ (पूर्वी) की ओर से निर्धारित दर पर आवंटन होगा। अब तक कुल 17 विस्थापित दुकानदारों ने आवेदन दिया है। पूर्व में 27 दुकानदार विस्थापित हुए थे। स्मार्ट सिटी के एमडी विक्रम विरकर के मुताबिक निगम के पुराने मार्केट के दुकानदारों को प्राथमिकता देते हुए म्यूनिसिपल मार्ट में दुकानें आवंटित की जाएंगी। तय समय के बाद मिले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। विस्थापित दुकानदारों के लिए निगम से जारी मूल आवंटी का पुराना एकरारनामा और आवंटन पत्र की मूल प्रति के साथ नो ड्यूज सर्टिफिकेट व पहचान पत्र देना होगा। छत पर ओपेन फूड जोन 1792 वर्गमीटर में बने मार्ट परिसर में सीसीटीवी सर्विलांस के साथ ही अग्निशमन का भी इंतजाम है। मार्ट की छत पर ओपेन फूड जोन की सुविधा होगी। लोगों के लिए तीन लिफ्ट और दुकानदारों के सामान ढोने आदि को लेकर एक विशेष लिफ्ट लगाई गई है। यहां 30 कारों की पार्किंग की भी सुविधा है। मार्ट में होंगे : 1. फर्नीचर स्टॉल 2. कपड़े/गृह उपयोगी वस्तुओं की दुकानें 3. ओपन फूड जोन/फूड कोर्ट 4. अन्य उपयुक्त व्यावसायिक गतिविधियां ऐसे कर सकते हैं आवेदन: ऑनलाइन : ईमेल muzaffarpur.ulb@gmail.com पर भेज सकते हैं। ऑफलाइन : आईसीसी बिल्डिंग स्थित एमडी कार्यालय में जमा तक सकते हैं। बयान: तिलक मैदान स्थित मार्ट का उद्देश्य व्यापारियों के साथ ही लोगों को बेहतर सुविधा देना है। दुकान के लिए 15 सितंबर तक आवेदन होगा। - विक्रम विरकर, नगर आयुक्त सह एमडी, एमएससीएल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




