Muzaffarpur Seven Bootleggers Arrested Three Vehicles Seized Including BSF-marked Scorpio पुलिस व बीएसएफ लिखी स्कॉर्पियो सहित शराब लदी तीन गाड़ियां जब्त , Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Seven Bootleggers Arrested Three Vehicles Seized Including BSF-marked Scorpio

पुलिस व बीएसएफ लिखी स्कॉर्पियो सहित शराब लदी तीन गाड़ियां जब्त

मुजफ्फरपुर के सरैया इलाके में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर तीन वाहनों को जब्त किया, जिनमें एक बीएसएफ लिखी स्कॉर्पियो शामिल थी। इस कार्रवाई में सात शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया और एक वाहन से सौ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 25 July 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस व बीएसएफ लिखी स्कॉर्पियो सहित शराब लदी तीन गाड़ियां जब्त

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग ने गुरुवार देर रात सरैया इलाके में छापेमारी कर बीएसएफ लिखी स्कॉर्पियो समेत तीन वाहनों को जब्त किया। इस दौरान वाहनों पर सवार सात शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, एक वाहन में छिपा कर रखी गई सौ कार्टन शराब बरामद की गई। सभी धंधेबाजों को शहर के छाता चौक स्थित उत्पाद थाने पर रखकर पूछताछ की जा रही है। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार आरोपितों में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रोहित कुमार, अखिलेश कुमार, सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के शत्रुघ्न पटेल, संदीप यादव, निर्भय कुमार सिंह, विकास सिंह और दरौली थाना क्षेत्र के आकाश सिंह शामिल हैं।

बताया गया कि उत्पाद टीम को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से रेवा पुल के रास्ते पिकअप से शराब की एक बड़ी खेप लाई जा रही है। इसके बाद उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान सरैया थाना क्षेत्र के रेवा घाट के पास शक के आधार पर एक पिकअप को रोका गया। पीछे से दो स्कॉर्पियो भी पहुंची। इसके बाद घेराबंदी कर तीनों गाड़ियों को पकड़ा गया। तीनों गाड़ी की तलाशी के दौरान पिकअप के नीचे और चालक केबिन के बीच में बने तहखाने से करीब एक सौ कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई। इसके बाद चालक को पकड़ लिया गया। उससे जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर आ रहा है। पीछे खड़ी दोनों स्कॉर्पियो लाइनर का काम कर रही थीं। इसके बाद दोनों स्कॉर्पियो में सवार पांच शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए धंधेबाजों के साथ एक पिकअप और दोनों स्कॉर्पियो को जब्त कर थाने लाया गया। बताया जा रहा है शराब धंधेबाज पुलिस के आंख में धूल झोंकने के लिए एक स्कॉर्पियो पर आगे पुलिस का स्टीकर और पिछले हिस्से पर बीएसएफ का स्टीकर लगाया गया था। इस संबंध में भी उत्पाद विभाग की टीम जांच कर जानकारी इकट्ठा कर रही है। इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ उत्पाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही गिरफ्तारी सातों आरोपितों के निशानदेही पर फरार धंधेबाजों के संबंध में जानकारी जुटाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।