मारपीट में फरसा के वार से युवक गंभीर
मुजफ्फरपुर में महमदपुर कंठ गांव में आपसी विवाद के दौरान चंदन कुमार चौधरी को फरसा से गंभीर चोटें आईं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चंदन ने अपने चचेरे भाइयों पर हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस...

मुजफ्फरपुर, प्रसं.। सकरा थाना के महमदपुर कंठ गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में फरसा के वार से स्थानीय चंदन कुमार चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे परिजनों ने गंभीर स्थिति में सदर थाना के कच्ची पक्की चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सदर थाने की पुलिस ने चंदन का बयान दर्ज कर उसे आगे की कार्रवाई के लिए सकरा थाने को भेज दिया है। चंदन ने अपने दो चचेरे भाइयों पर ही आपसी विवाद के दौरान मारपीट व फरसा से वार करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है।
इधर, सकरा थाने की पुलिस ने बताया है कि बयान की प्रति आने के बाद एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




