Muzaffarpur Schools to Operate in Two Shifts Due to Space Constraints 30 स्कूल अब दो शिफ्ट में चलेंगे, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Schools to Operate in Two Shifts Due to Space Constraints

30 स्कूल अब दो शिफ्ट में चलेंगे

मुजफ्फरपुर के 30 स्कूल अब दो शिफ्ट में चलेंगे। पहली शिफ्ट सुबह 6:30 से 12 बजे और दूसरी शिफ्ट 12 से 5 बजे तक होगी। यह निर्णय छात्रों की उपस्थिति में कमी और कक्षाओं के अभाव के कारण लिया गया है। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 12 Sep 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
30 स्कूल अब दो शिफ्ट में चलेंगे

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 30 स्कूल अब दो शिफ्ट में चलेंगे। एक शिफ्ट में साढ़े पांच तो दूसरे शिफ्ट में 5 घंटे बच्चे पढ़ेंगे। छात्र उपस्थिति के अनुपात में वर्ग कक्ष के अभाव के कारण यह अनुमति दी गई है। इससे पहले भी इनमें से 20 से अधिक स्कूल दो शिफ्ट में चल रहे थे। तब वर्ग संचालन कम समय के लिए होता था। मुश्किल से चार-चार घंटे का शिफ्ट हो रहा था। हिन्दुस्तान ने जगह की कमी के कारण बरामदे में बच्चों के बैठने की समस्या उठाई थी। साथ ही, विभिन्न स्कूलों में जर्जर भवनों के कारण बच्चों के बैठने और कम उपस्थिति की पड़ताल की थी।

पहली शिफ्ट 6.30 से 12 बजे और दूसरी 12 से 5 बजे तक डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने कहा कि जगह की कमी के कारण तत्काल यह व्यवस्था की गई है। वर्ग एक से आठ का संचालन 6.30 से 12 बजे तक होगा और 9वीं से 12वीं का संचालन 12 बजे से 5 बजे तक होगा। जिन विद्यालयों को दो पाली में चलाने की अनुमति दी गई है, उनमें कांटी के एक, पारू के एक, मोतीपुर के तीन, कुढ़नी के एक, मड़वन के एक, गायघाट के एक, मीनापुर के एक, कांटी के चार, सकरा के एक, सरैया के तीन, मुरौल के एक, बोचहां के तीन, कुढ़नी के दो, मुशहरी के पांच, मड़वन के एक और मुरौल के एक स्कूल शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।