Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Schools Reschedule Sports Competitions to September 23 Due to Exams

पढ़ाई को लेकर बदला खेल का शेड्यूल

मुजफ्फरपुर में विद्यालयों की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शेड्यूल बदला गया है। अब यह 23 सितंबर से होगी, जो पहले 6 सितंबर निर्धारित थी। यह निर्णय सरकारी स्कूलों की अर्धवार्षिक परीक्षाओं के कारण लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 6 Sep 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
पढ़ाई को लेकर बदला खेल का शेड्यूल

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पढ़ाई को लेकर विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता का शेड्यूल बदल दिया गया है। जिले में होने वाली वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता अब छह सितंबर की जगह 23 सितंबर से होगी। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रन शंकरण ने इसे लेकर निर्देश दिया है। साथ ही डीएम को इस संबंध में पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि विद्यालय में आयोजित परीक्षाओं की तिथि को ध्यान में रखते हुए शेड्यूल बदला गया है। सरकारी स्कूलों में 10 सितंबर से अर्धवार्षिक परीक्षा होनी है। ऐसे में अब 23 सितंबर से जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता का शेड्यूल निकला है। छह से 13 सितम्बर तक होने वाली जिलास्तरीय खेल अब 23 से 28 सितंबर तक होगा।

वहीं, प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता जो पहले 18 से 26 सितम्बर तक होनी थी, वह अब छह से 11 अक्टूबर के बीच होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।