इंद्रप्रस्थ स्कूल में बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन
मुजफ्फरपुर के इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय इंटर हाउस बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन हुआ। विजेताओं को पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। रेड हाउस ने ओवरऑल चैंपियनशिप जीती। 350 से अधिक...

मुजफ्फरपुर। इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे दो दिवसीय इंटर हाउस बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन सोमवार को हो गया। संयुक्त निदेशक अक्षय कुमार, प्रधानाचार्य मनोज कुमार चौधरी ने विजेताओं को पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट स्पोर्ट्स टीचर आशीष कुमार की देखरेख में हुआ। जीतने वाले विद्यार्थियों में अर्णव कुमार, एमडी हुसैन, अंकित, आयुष, आदित्य, हर्ष, प्रिंस, अंकित, विशाल, प्रत्युष, अनिरुद्ध, विकी, आशु, रितिक, लाडली, रानू, नव्या, कनिष्का, साक्षी, मुस्कान, दिशा, सपना, श्वेता, तनु, आयुषी, कीर्ति, अनुषा, प्रगति, प्रीति, विद्या, जूली, सोनाली, रिमझिम, निधि, भारती शामिल हैं। ओवरऑल चैंपियन रेड हाउस रहा। 350 सौ से अधिक बच्चों ने हिसा लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक नीतीश रंजन, विक्रम कुमार, प्रणीत कुमार, नीरज कुमार, गुंजिता रानी, श्वेता कुमारी, शुभम कुमार, तनीषा बंका आदि शमिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।