नये साल में सिकंदरपुर मन में नौका विहार का ले सकेंगे आनंद
मुजफ्फरपुर में नए साल में स्मार्ट सिटी के तहत शहरवासियों के लिए बोटिंग की सुविधा शुरू होने जा रही है। सिकंदरपुर में नौका विहार का आनंद लेने के लिए तैयारियां चल रही हैं। लेक दो की सफाई का काम किया जा...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नए साल में स्मार्ट सिटी की ओर से शहरवासियों को बोटिंग का तोहफा मिलेगा। लोग सिकंदरपुर मन में नौका विहार का आनंद ले सकेंगे। ठंड खत्म होते ही बोटिंग शुरू करने की तैयारी चल रही है। इस कड़ी में लेक दो के हिस्से में पानी पर जमी जलकुंभी व गंदगी को हटाया जा रहा है। आधे से अधिक इलाके में सफाई हो चुकी है।
लेक को तीन हिस्सों में बांट कर सौंदर्यीकरण का काम हो रहा है। इसके तहत लेक दो एरिया में रामेश्वर सिंह कॉलेज के पास से लेकर कर्बला मोहल्ले के समीप तक बोटिंग की व्यवस्था होगी। टिकट घर के साथ ही बोटिंग को लेकर इंट्री व एग्जिट प्वाइंट की फिनिशिंग का काम चल रहा है। निजी एजेंसी को वोटिंग के संचालन की जिम्मेवारी दी जाएगी। टेंडर के जरिए एजेंसी का चयन होगा। नगर आयुक्त सह एमडी (एमएससीएल) विक्रम विरकर के मुताबिक ठंड खत्म होने पर बोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। इसको लेकर लेक दो के काम पर फोकस है। जलकुंभी आदि हटाए जा रहे हैं। साइकिल ट्रैक, पाथवे, ग्रीन जोन आदि के काम में तेजी आई है। लेक एक का काम पहले ही पूरा हो चुका है। लेक दो का काम होने के बाद तीन के बचे कार्यों को पूरा किया जाएगा। प्रोजेक्ट के अंतर्गत बोट क्लब, एम्यूजमेंट पार्क, कम्युनिटी क्लब, आर्ट व स्कल्पचर गार्डेन, म्यूजिकल फाउंटेन, पार्किंग स्थल व अन्य निर्माण कार्य भी होने हैं।
बजट में कटौती : एक नजर
प्रोजेक्ट - सिकंदरपुर लेक फ्रंट सौंदर्यीकरण
आरंभिक बजट - 177.14 करोड़
संशोधित बजट - 139.11 करोड़
बजट में कटौती - 38.03 करोड़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।