एसटीपी के खुले नाले में गिर रहे राहगीर
मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य जानलेवा बनते जा रहे हैं। अधूरे नालों में गिरकर राहगीर चोटिल हो रहे हैं। सोमवार को दो बाइक सवार नाले में गिरने से बाल-बाल बचे। स्थानीय पार्षद ने अधिकारियों से...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर को स्मार्ट बनाने के लिए हो रहे निर्माण कार्य अब जानलेवा बनते जा रहे हैं। खासकर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए बनाए जा रहे बड़े-बड़े नालों के निर्माण कार्य आधे अधूरे रहने से उसमें गिरकर रोज राहगीर चोटिल हो रहे हैं। यह कभी भी किसी बड़ी घटना का सबब बन सकते हैं। सोमवार की सुबह रोहुआ चौक के पास खुले नाले में गिरने से दो बाइक सवारों की जान जाते-जाते बची। देर शाम तक उनकी बाइक नालों से नहीं निकाली जा सकी थी। दूसरी घटना में बीएमपी छह स्थित नाले के पास बनी दो दुकानें वहां की मिट्टी दरकने से धंस गईं।
गनीमत रही कि उस समय दुकान में कोई नहीं था। अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी। स्थानीय वार्ड पार्षद राजकुमारी देवी ने बताया कि खुले नाले और खराब गुणवत्ता की शिकायत कई बार अधिकारियों से की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई अबतक नहीं की गई है। इस कारण रोज नाले में गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं। खासकर निर्माण कंपनी द्वारा सड़क पर छोड़ी गई मिट्टी बारिश के बाद कीचड़ में बदल जाती है। इस कीचड़ के कारण पिछले छह महीने में बाइक और ई-रिक्शा के फिसल कर आधे अधूरे बने नाले में समाने की एक दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय समाजसेवी छोटेलाल गुप्ता ने बताया कि सुबह में शहर की ओर से दो बाइक चालक मुशहरी की ओर जा रहे थे। इस दौरान सड़क पर पसरे कीचड़ में उनकी गाड़ी स्किड कर बुडको द्वारा एसटीपी के लिए बनाए जा रहे नाले में जा समाई। स्थानीय लोगों ने दोनों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी हालत स्थिर होने पर दोपहर में उनको छुट्टी दे दी गई। स्थानीय सुमन कुमार ने बताया कि जेल चौक से रोहुआ तक नाला दो दर्जन जगहों पर चार-चार फीट की लंबाई में खुला हुआ है। उनमें निर्माण के समय लगाया गया खुला सरिया भी है, जो कभी भी जानलेवा बन सकता है। इसके अलावा जेल चौक से चंदवारा जानेवाले रास्ते में भी एसटीपी के लिए नाला निर्माण के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है, जो बरसात का पानी भर जाने के कारण जानलेवा बन गया है। इसको लेकर लोगों में निर्माण एजेंसी के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। बयान कुछ तकनीकी कारणों से योजना पूरी होने में देर हो रही है। विभागीय सचिव से इस बारे में चर्चा कर समस्या को दूर कराने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही सभी खुले नालों को बंद कराया जाएगा। - सुब्रत कुमार सेन, डीएम, मुजफ्फरपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




