मेटाबोलिक गड़बड़ी से ठंड में मिले एईएस के मरीज
- दो साल से ठंड में मिल रहे हैं एईएस के मरीज - एईएस के

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता ठंड में ही एईएस दस्तक दे रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग एईएस से बचाव की पूरी तैयारी अप्रैल से शुरू करेगा। बीते दो सालों से यह स्थिति है। वर्ष 2023 की जनवरी में भी एईएस के मरीज मिले थे। इसमें सीतामढ़ी के एक मरीज की बाद में मौत हो गई थी। वर्ष 2024 में एईएस का पहला मरीज फरवरी में मिला था। इस वर्ष दिसंबर में भी सकरा की 2.6 वर्ष की बच्ची और सीतामढ़ी की सात साल की बच्ची में दिसंबर के अंत में ही एईएस मिला है।
इधर, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि सभी पीएचसी को एईएस के प्रति सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। पीएचसी प्रभारियों को बताया गया कि वह लोगों को बच्चों को खाना खिलाने के बाद मीठा खिलाने के लिए जागरूक करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।