Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur RPF Arrests Mobile Thief with Stolen Phones Worth 50 Lakh

50 लाख के मोबाइल चोरी में पंजाब के शातिर को दबोचा

-तेलंगाना पुलिस की सूचना पर आरपीएफ पोस्ट मुजफ्फरपुर ने की कार्रवाई -गिरफ्तार शातिर पंजाब की

50 लाख के मोबाइल चोरी में पंजाब के शातिर को दबोचा
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 13 Aug 2024 03:30 PM
हमें फॉलो करें

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। तेलांगाना के नालगोंडा रोड स्थित चिरंजीवी यादव की मोबाइल दुकान से ई-फोन समेत 50 लाख रुपये के 100 नये मोबाइल सेट की चोरी के आरोपित को आरपीएफ मुजफ्फरपुर पोस्ट ने प्लेटफॉर्म छह से धड़-दबोचा। वहीं दो फरार हो गये। तीनों नेपाल में मोबाइल बेचकर पंजाब जाने के लिए जंक्शन पहुंचे थे। गिरफ्तार शातिर के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है।

पूछताछ के बाद आरोपित पंजाब के लुधियाना थाना क्षेत्र के गोविंद नगर सोंधोवाल निवासी पृथ्वी सिंह को तेलंगना के बोनागीरी थाना की पुलिस को सौंप दिया गया, जिसे तेलंगाना पुलिस लेकर चली गयी। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि 22 जुलाई को तेलांगाना के एक मोबाइल दुकान में चोरी हुई थी। तीन शातिरों ने वारदात को अंजाम दिया था। सभी की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी। तेलंगाना पुलिस ने चुराया गया मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर शातिरों को चिह्नित किया। इसके बाद उसके लोकेशन के आधार पर ट्रेस करने लगे। इस दौरान उन शातिरों का लोकेशन मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मिला। साथ ही तेलंगाना पुलिस ने उनकी तस्वीर भी दी, जिसके प्लेटफॉर्म छह की घेराबंदी कर शातिर पृथ्वी को दबोचा गया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें