Muzaffarpur RPF and CIB Conduct Ticket Scam Raid Arrest Suspect रिजर्वेशन काउंटर से संदिग्ध गिरफ्तार, टिकट व भरा फॉर्म बरामद, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur RPF and CIB Conduct Ticket Scam Raid Arrest Suspect

रिजर्वेशन काउंटर से संदिग्ध गिरफ्तार, टिकट व भरा फॉर्म बरामद

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सीआईबी और आरपीएफ ने संयुक्त छापेमारी की। एक संदिग्ध को पकड़ा गया, जिसके पास से एक महंगा टिकट और अन्य सामान बरामद हुआ। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह जरूरतमंदों से अतिरिक्त पैसे लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 26 Dec 2024 01:27 AM
share Share
Follow Us on
रिजर्वेशन काउंटर से संदिग्ध गिरफ्तार, टिकट व भरा फॉर्म बरामद

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर जंक्शन स्थित रिजर्वेशन काउंटर पर बुधवार को सोनपुर सीआईबी (अपराध आसूचना शाखा) और मुजफ्फरपुर आरपीएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान काउंटर से एक व्यक्ति को शक आधार पर टीम से पकड़ा। तलाशी में उसके जैकेट के पॉकेट से एक थ्री टियर श्रेणी का दानापुर से बेंगलुरू का टिकट (5550 रुपए का) मिला। वहीं, मुजफ्फरपुर से आनंद विहार (सप्तक्रांति सुपरफास्ट) और मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली (वैशाली सुपरफास्ट) का भरा हुआ एक-एक रिजर्वेशन फार्म भी मिला। आरपीएफ टीम ने दो मोबाइल और चार सौ रुपए उसके पास से बरामद किये।

मामले में सीआईबी के पदाधिकारी उप निरीक्षण धर्मेंद्र कुमार के बयान पर पकड़े गए संदिग्ध के खिलाफ रेलवे एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है। आरपीएफ मुजफ्फरपुर अब आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है।

अतिरिक्त रुपये लेकर टिकट देने की बात स्वीकारी:

आरपीएफ की ओर से बताया गया कि पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में स्वीकार किया की वह जरूरतमंदों के कहने पर टिकट मूल्य से अतिरिक्त 400 या 500 रुपये लेकर तत्काल टिकट कटाकर देता है। जब्त टिकट का सत्यापन किया गया, पर जिसका नंबर आरोपित ने दिया उसने टिकट होने की बात से इनकार किया। फिलहाल, आरपीएफ जब्त मोबाइल को खंगाल रही है। साथ उसके गिरफ्तार व्यक्ति के परिजन को भी जानकारी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।