माड़ीपुर-डुमरी रोड चौड़ीकरण में संवेदकों ने नहीं दिखाई रुचि
मुजफ्फरपुर में माड़ीपुर-डुमरी रोड के चौड़ीकरण और नाला निर्माण कार्य के लिए कोई संवेदक आगे नहीं आया है। पहले टेंडर को रद्द कर नया टेंडर निकाला गया है, जिसका तकनीकी बीड 10 सितंबर को खोला जाएगा। इस सड़क...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। माड़ीपुर-डुमरी रोड चौड़ीकरण व नाला निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग के संवेदक ने रुचि नहीं दिखाई है। एक भी संवेदक ने निर्माण कार्य के लिए आवेदन नहीं किया है। अब पथ प्रमंडल एक ने पहले टेंडर को रद्द कर दूसरा टेंडर निकाला है, जिसका 10 सितंबर को तकनीकी बीड खोला जाएगा। इसमें अगर एजेंसी की ओर से टेंडर भरा जाता है तो कागजात की जांच होगी। मालूम हो कि वित्त विभाग की ओर से इसके लिए राशि का भी आवंटन किया जा चुका है। माड़ीपुर से गोबरसही-डुमरी होते हुए सकरी तक करीब 16 करोड़ रुपये से चौड़ीकरण व नाला का निर्माण किया जाना है।
इससे जलजमाव की समस्या तो समाप्त होगी। यह हाजीपुर-पटना जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग भी है। पंचायती राज विभाग के मंत्री का है इसी रोड में आवास अभी यह सड़क इतनी जर्जर है कि छोटे वाहन भी नहीं जा पाते हैं। डुमरी में सालो भर जलभराव की स्थिति बनी रहती है। इससे गोबरसही के श्रीनगर और पंचवटी कॉलोनी भी प्रभावित रहता है। यहां भी जल भराव रहता है। डुमरी में ही बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता का भी आवास है। उनके आवास के बाहर ही जलभराव की स्थिति अधिक है। मुजफ्फरपुर पथ प्रमंडल एक के कार्यपालक अभियंता गणेशजी ने बताया कि इस पथ के चौड़ीकरण के लिए री-टेंडर किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




