Muzaffarpur Residents Face Power Issues Despite Smart Meters Protests and Challenges Persist अलविदा 2024: डिफरमेंट चार्ज और मनमाने बिल ने सालभर सताया, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Residents Face Power Issues Despite Smart Meters Protests and Challenges Persist

अलविदा 2024: डिफरमेंट चार्ज और मनमाने बिल ने सालभर सताया

मुजफ्फरपुर में स्मार्ट मीटर के बावजूद बिजली विभाग ने लोगों को परेशान किया। डिफरमेंट चार्ज और मनमाने बिलों के खिलाफ आंदोलन हुए। नए कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़े। बिजली कटौती...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 29 Dec 2024 05:45 PM
share Share
Follow Us on
अलविदा 2024: डिफरमेंट चार्ज और मनमाने बिल ने सालभर सताया

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। स्मार्ट हो रहे शहर के लोगों को पूरे साल बिजली विभाग ने खूब सताया। इसी साल शहरी क्षेत्र यानी अर्बन वन व टू पूरी तरह स्मार्ट मीटर से लैस हुआ। इसके साथ ही डिफरमेंट चार्ज और मनमाने बिल को लेकर लोग परेशान रहे। इसको लेकर कई बार आंदोलन तक हुए।

पुराने बिजली बिल सेटलमेंट और लोड बढ़ने पर डिफरमेंट चार्ज कटने पर पूरा शहर एक हो गया था। जमकर बवाल भी हुआ, इसके बावजूद बिजली कंपनी डिफरमेंट चार्ज काटती रही। दूसरी ओर, बिजली कंपनी के कार्यालयों की कार्यशैली के वीडियो भी इस साल सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इसके बाद बिजली कंपनी भी हरकत में आयी। हालांकि, वीडियो किसी पुरानी फाइलों में जाकर दब गई।

नये कनेक्शन के लिए भटकना पड़ा :

मेंटनेनस के नाम पर बिजली शटडाउन का खेल पूरा साल जारी रहा। मेंटेनेंस के बावजूद हल्की आंधी, तूफान व बारिश आने पर बिजली घंटों जाती रही। बिजली उपभोक्ता परेशान रहें। इसके इतर नये बिजली कनेक्शन के लिए भी उपभोक्ता बिजली कंपनी के विभिन्न दफ्तरों के चक्कर काटते रहे। नये कनेक्शन लेने में भी उपभोक्ताओं को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।

रिचार्ज को लेकर एप भी रहा चर्चा में :

स्मार्ट मीटर के इंस्टॉलेशन के बाद रिचार्ज को लेकर बिजली मीटर का एप भी चर्चा में रहा। कभी बिना रिचार्ज के राशि काटने को लेकर तो कभी सर्वर डाउन होने को लेकर खूब सुर्खिया बटोरी। इसके बाद बिजली कंपनी ने एप को अपग्रेड किया। फिर जाकर परेशानी दूर हुई।

उम्मीदें:

बढ़ेगी पीएसएस का क्षमता :

नये साल 2025 में ऊर्जा विभाग बिजली कंपनियों के पीएसएस की क्षमता बढ़ाने की स्वीकृति दी है। मुजफ्फरपुर में नये साल में करीब एक दर्जन पीएसएस की क्षमता बढ़ायी जाएगी। इससे बिजली उपभोक्तओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी। ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिलने की संभावना है। बताया जाता है कि एक पीएसएस की करीब 50 मेगावाट तक क्षमता बढ़ाया जा सकता है। दूसरी ओर, उपभोक्ताओं को उम्मीद है कि नये साल में उनसे बिजली कंपनी डिफरमेंट चार्ज से दूर रखेगी। बिलिंग भी सही करेगी। नये कनेक्शन के लिए सुगम उपाय करेगी, ताकि उन्हें त्वरित बिजली के साथ कनेक्शन मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।