टिकट काउंटर पर कैश का झंझट दूर, अब नहीं होगा बुकिंग क्लर्क से विवाद
मुजफ्फरपुर जंक्शन के टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड लगाया गया है जिससे अब टिकट के लिए डिजिटल भुगतान किया जा सकेगा। आने वाले दिनों में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर सेक्शन के सभी स्टेशनों पर भी यह सुविधा...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अब यूटीएस या पीआरएस टिकट काउंटर पर खुदरा के लिए विवाद का मामला देखने को नहीं मिलेगा। सोनपुर रेलमंडल ने इस झंझट को दूर करने के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन के पीआरएस और दोनों यूटीएस काउंटर पर क्यूआर कोड लगा दिया है। टिकट बुकिंग क्लर्क को क्यूआर कोड का स्कैनर दिया है, ताकि रेल यात्री डिजिटल पद्धति से टिकट के बदले भुगतान कर सकें। रेलवे ने एक जनवरी को ही पैन इंडिया में क्यूआर कोड लगाने को लेकर निर्देश जारी किया था। पूमरे के आदेश के करीब सात माह बाद क्यूआर कोड लगाया गया है।
डिप्टी वाणिज्य इंस्पेक्टर नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि मुजफ्फरपुर जंक्शन पर क्यूआर कोड लगाया गया है। इसके बाद शुक्रवार से नारायणपुर अनंत व कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन पर क्यूआर कोड से पैसे लिये जाएंगे। यहां भी काउंटर पर इसे लगा दिया गया है। बताया कि आने वाले दो से तीन दिनों में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर सेक्शन के सभी स्टेशनों पर क्यूआर कोड लगा दिये जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।