Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur Railway Stations Implement QR Code for Digital Payments at Ticket Counters

टिकट काउंटर पर कैश का झंझट दूर, अब नहीं होगा बुकिंग क्लर्क से विवाद

मुजफ्फरपुर जंक्शन के टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड लगाया गया है जिससे अब टिकट के लिए डिजिटल भुगतान किया जा सकेगा। आने वाले दिनों में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर सेक्शन के सभी स्टेशनों पर भी यह सुविधा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 9 Aug 2024 12:32 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अब यूटीएस या पीआरएस टिकट काउंटर पर खुदरा के लिए विवाद का मामला देखने को नहीं मिलेगा। सोनपुर रेलमंडल ने इस झंझट को दूर करने के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन के पीआरएस और दोनों यूटीएस काउंटर पर क्यूआर कोड लगा दिया है। टिकट बुकिंग क्लर्क को क्यूआर कोड का स्कैनर दिया है, ताकि रेल यात्री डिजिटल पद्धति से टिकट के बदले भुगतान कर सकें। रेलवे ने एक जनवरी को ही पैन इंडिया में क्यूआर कोड लगाने को लेकर निर्देश जारी किया था। पूमरे के आदेश के करीब सात माह बाद क्यूआर कोड लगाया गया है।

डिप्टी वाणिज्य इंस्पेक्टर नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि मुजफ्फरपुर जंक्शन पर क्यूआर कोड लगाया गया है। इसके बाद शुक्रवार से नारायणपुर अनंत व कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन पर क्यूआर कोड से पैसे लिये जाएंगे। यहां भी काउंटर पर इसे लगा दिया गया है। बताया कि आने वाले दो से तीन दिनों में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर सेक्शन के सभी स्टेशनों पर क्यूआर कोड लगा दिये जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें