15 अगस्त को लेकर आरपीएफ व जीआरपी को अलर्ट जारी
मुजफ्फरपुर। 15 अगस्त के मद्देनजर रेलवे पुलिस पटना और आरपीएफ जोनल मुख्यालय हाजीपुर ने अलर्ट जारी किया है। जंक्शन की निगरानी कड़ी कर दी गई है। प्लेटफॉर्म और रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।...
मुजफ्फरपुर। 15 अगस्त को लेर रेल पुलिस पटना और आरपीएफ जोनल मुख्यालय हाजीपुर ने अलर्ट जारी किया है। जंक्शन की निगरानी कड़ी करने को लेकर निर्देशित किया है। साथ ही प्लेटफॉर्म और रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग और तेज करने को कहा गया है। इसके आलोक में रेल थाना मुजफ्फरपुर और आरपीएफ ने मंगलवार को संयुक्त रूप से जंक्शन पर जांच अभियान चलाया। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार और रेल थाना मुजफ्फरपुर के प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। पुलिस संदिग्धों पर नजर रखे हुई है। छापेमारी कर पुराने वारंटी व फरार अपराधियों की भी गिरफ्तारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।