Muzaffarpur Railway Police Initiates E-Lakshya Portal Operations Arrests Youth with Smuggled Liquor रेल पुलिस ने ई-लक्ष्य पोर्टल पर डाटा अपलोड करना शुरू किया, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Railway Police Initiates E-Lakshya Portal Operations Arrests Youth with Smuggled Liquor

रेल पुलिस ने ई-लक्ष्य पोर्टल पर डाटा अपलोड करना शुरू किया

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने ई-लक्ष्य पोर्टल पर काम शुरू किया है। गुरुवार को उत्पाद अधिनियम को पोर्टल पर अपलोड किया गया। एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया, जिसके पास विदेशी शराब की कई बोतलें थीं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 20 March 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
रेल पुलिस ने ई-लक्ष्य पोर्टल पर डाटा अपलोड करना शुरू किया

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेल पुलिस मुजफ्फरपुर ने ई-लक्ष्य पोर्टल पर काम करना शुरू कर दिया। गुरुवार को उत्पाद अधिनियम को पोर्टल पर अपलोड किया गया। मुजफ्फरपुर रेल थाना पहला रेल थाना है, जहां ई-लक्ष्य पोर्टल से काम शुरू कर दिया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से पुलिस की कार्रवाई सीधे तौर पर सीसीटीएनएस पर सभी वरीय अधिकारियों को दिख सकेगा।

गुरुवार की सुबह 10.47 बजे करीब डेढ़ घंटे की देरी से ग्वालियर-बरौनी ट्रेन जंक्शन पहुंची थी। उस वक्त रेल थाना मुजफ्फरपुर की क्यूआरटी जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ में तलाशी अभियान चला रही थी। इस दौरान एक युवक हाथ में काले रंग का बैग लिये पुलिस को देखकर ठिठक गया। संदेह के आधार पर पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ा। तलाशी ली तो उसका बैग से 180 एमएल वाला विदेशी शराब का कई बोतल मिला। इसके बाद जब पुलिस उसके शरीर की तलाशी ली तो पाया कि सीना और पेट में टेप के सहारे वहां भी शराब की बोतलों को बांधकर रखा था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। रेल थाना मुजफ्फरपुर के थानेदार इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने पुलिस पदाधिकारी के बयान पर वैशाली के नगर थाना क्षेत्र के जदुआर के विवेक कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, साथ ही इसे ई-पोर्टल पर भी अपलोड किया गया। पूछताछ के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया तेज कर दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।