Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Railway Junction Dangerous Pits Secured After Public Alert

जंक्शन पर जानलेवा गड्ढे की हुई घेराबंदी

मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन के बाहर जानलेवा गड्ढों की घेराबंदी की गई। पिछले पखवाड़े से गड्ढों के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। हिन्दुस्तान अखबार में खबर प्रकाशित होते ही रेल प्रशासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 11 Dec 2024 01:43 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेलवे जंक्शन के बाहर पोर्टिको के सामने मंगलवार को जानलेवा गड्ढे की घेराबंदी कर दी गई। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होते ही रेल प्रशासन हरकत में आया। फिर दोपहर तक गड्ढे के चारों तरफ ग्रीन कवर लगाने के साथ ही रास्ता बंद होने का बोर्ड भी लगा दिया गया।

बीते एक पखवारे से अधिक समय से पार्किंग की एक लेन के आधे हिस्से में दो बड़े व गहरे गड्ढों के कारण खतरा मंडरा रहा था। गड्ढों के पास मिट्टी-राबिश आदि के मलबा के बीच वाहनों की पार्किंग और यात्रियों की आवाजाही के दौरान परेशानी के साथ ही हादसे की आशंका बनी हुई है। हालांकि संबंधित पार्किंग लेन व उसके आसपास कार्यस्थल के बीच अब भी बड़ी संख्या में टेम्पो की पार्किंग हो रही है। विश्वस्तरीय जंक्शन निर्माण कार्य के क्रम में निर्माण से जुड़े भारी-भरकम सामग्री लेकर कार्यस्थलों के बीच जेसीबी व अन्य बड़े वाहनों का मूवमेंट दिन-रात जारी रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें