Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Rail SP Honors Top Officers for Crime Review and Achievements

सर्वाधिक गिरफ्तारी में रेल थाना मुजफ्फरपुर अव्वल

मुजफ्फरपुर में रेल एसपी विनय तिवारी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में थानेदार रंजीत कुमार को 2024 में सर्वाधिक गिरफ्तारी के लिए पुरस्कृत किया। समस्तीपुर रेल सर्किल के इंस्पेक्टर बीरबल राय को केस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 9 Jan 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को रेल एसपी विनय तिवारी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। वर्ष 2024 में सर्वाधिक गिरफ्तारी के लिए रेल थाना मुजफ्फरपुर के थानेदार रंजीत कुमार को पुरस्कृत किया। प्रशस्ति पत्र व नकद राशि दी। इसके अलावा समस्तीपुर रेल सर्किल के इंस्पेक्टर बीरबल राय को सर्वाधिक केसों के निष्पादन के लिए पुरस्कृत किया। चारों रेल डीएसपी को भी रेल एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।

सोनपुर रेल थाना के थानेदार धर्मेंद्र कुमार को 2024 में हुए ब्लाइंड केस के सफल उद्भेन को लेकर प्रशस्ति पत्र के साथ नकद राशि देकर सम्मानित किया। तकनीकी रूप से थानेदारों को मदद करने के लिए इंस्पेक्टर दिनेश कुमार साहू व दारोगा मनोज कुमार, जिला कंट्रोल रूम को संचालित करने के लिए इंस्पेक्टर विकास कुमार आजाद, जयनगर रेल थाना की थानेदार वीणा देवी, गोपनीय रीडर राज गुप्ता को भी पुरस्कृत किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें