Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur Rail Project PAC Slab Installation and Pier Jacketing to Begin Soon

मुजफ्फरपुर-पनियहवा रेलखंड में पुल के गर्डर पर लगेगा पीएसी स्लैब

मुजफ्फरपुर-पनियहवा रेलखंड में मेहसी और चकिया के बीच पुल संख्या 171 पर पीएसी स्लैब और पियर जैकेटिंग का काम 12 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है। इसके लिए 40.62 लाख रुपये का खर्च आएगा और टेंडर प्रक्रिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 6 Dec 2024 09:30 PM
share Share

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता मुजफ्फरपुर-पनियहवा रेलखंड में मेहसी और चकिया के बीच पुल के गर्डर पर पीएसी स्लैब लगेगा। साथ ही पियर जैकेटिंग का काम भी होगा। पुल संख्या 171 पर इन कार्यों को 12 महीने में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसको लेकर पहले ही समस्तीपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर के स्तर से टेंडर जारी किया जा चुका है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पुल के गर्डर पर पीएसी स्लैब लगाने और पियर जैकेटिंग में करीब 40.62 लाख रुपये खर्च होंगे। इस माह दिसंबर के अंत तक टेंडर से जुड़ी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उसके बाद अगले साल में काम शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें