Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Rail Police Takes Charge of Security for Hajipur-Vaishali Rail Section

हाजीपुर-वैशाली रेलखंड की सुरक्षा का जिम्मा मुजफ्फरपुर रेल पुलिस को

- आरक्षी शाखा, गृह विभाग के उप सचिव ने जारी की अधिसूचना - अबतक

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 13 Dec 2024 01:12 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। हाजीपुर-वैशाली रेलखंड को गृह विभाग ने अधिसूचित किया है। इसके अधीन आने वाले सभी छह जंक्शन व स्टेशनों की सुरक्षा का जिम्मा मुजफ्फपुर रेल पुलिस को सौंपा है। इसे लेकर गृह विभाग की आरक्षी शाखा के उप सचिव विनोद कुमार दास ने अधिसूचना जारी की है।

अधिसूचना के बाद मुजफ्फरपुर रेल पुलिस हाजीपुर जंक्शन, घोसवर जंक्शन, हरौली फतेहपुर स्टेशन, घटारो स्टेशन, लालगंज पकड़ी स्टेशन और वैशाली स्टेशन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने में जुट गयी है। बता दें कि, हाजीपुर-वैशाली स्टेशन के बीच वर्ष 2020 में रेल का परिचालन शुरू हुआ था। वर्तमान में इस रेलखंड पर चार ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। आगामी दिनों में देवरिया तक रेल परिचालन करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। मुख्यालय से आदेश मिलने पर वैशाली से देवरिया तक रेल सेवा का विस्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें