साइबर व सड़क सुरक्षा जागरूकता को 427 ने लगाई दौड़
मुजफ्फरपुर पुलिस ने साइबर एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में 12 से 22 वर्ष के 427 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विजेताओं को नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। साइबर एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत मुजफ्फरपुर पुलिस ने बुधवार को दौड़ प्रतियोगिता करायी। पांच किमी. की दौड़ प्रतियोगिता का आरंभ पुलिस केन्द्र से हुआ। प्रतियोगिता दो आयु वर्ग 12 से 16 वर्ष (महिला/पुरुष) और 16 से 22 वर्ष (महिला/पुरुष) में आयोजित की गई।
दौड़ प्रतियोगिता की दोनों श्रेणियों में कुल 427 प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतिभागियों को पुलिस लाइन से कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक टोकन लेकर वापस पुलिस लाइन पहुंचना था। इस प्रतियोगिता में एसएसपी राकेश कुमार ने प्रत्येक श्रेणी के प्रथम तीन विजेताओं (महिला/पुरुष) को पुरस्कार दिया। प्रथम को नकद 3000 रुपये, द्वितीय को 2000 रुपये और तीसरे स्थान पर आए प्रतिभागी को 1000 रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। साथ ही प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल दिए गए। पांच प्रतिभागियों को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र मिला। इस अवसर पर जिला मुख्यालय के सभी वरीय अधिकारी मौजूद रहे।
12 से 16 आयु वर्ग में पुरस्कृत:
महिला वर्गः पल्लवी कुमारी, नंदनी कुमारी व प्रियांशी कुमारी
पुरुष वर्गः मो. फैजान, अभिषेक कुमार व विकाश कुमार
प्रोत्साहन प्रमाण पत्रः श्रेया कुमारी, पूजा यादव, वर्षा कुमारी, तान्या वर्मा, कनक कुमारी, सोनू कुमार-एक, आर्यन सिद्धार्थ, सोनू कुमार-दो, अंकित कुमार व मोहित कुमार
16 से 22 आयु वर्ग में पुरस्कृत:
महिला वर्गः रूपम कुमारी, शोभा कुमारी व संध्या कुमारी
पुरुष वर्गः गौरव कुमार, नितेश कुमार व सुशील कुमार
प्रोत्साहन प्रमाण पत्रः नेहा कुमारी, प्रियांशु भारती, सोनी कुमारी, निशा कुमारी, खुशी कुमारी, रविराज रंजन, कमल कुमार, गंगाराम यादव, विशाल कुमार व रौशन कुमार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।