ग्रामीण विकास समिति के प्राधिकृत पदाधिकारी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर की पुलिस ने फर्जी तरीके से खाते से 2.31 लाख रुपये निकालने के मामले में धर्मदेव प्रसाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद खाते से पैसे...
मुजफ्फरपुर। नगर थाने की पुलिस ने फर्जी तरीके से खाते से 2.31 लाख रुपये निकासी मामले में आरोपी धर्मदेव प्रसाद को सकरा स्थित घर से गिरफ्तार किया है। वह सकरा थाना क्षेत्र के दुबहा का रहनेवाला है। उसके खिलाफ पंजाब व सिंध बैंक मोतीझील शाखा के प्रबंधक राकेश रंजन ने चार नवंबर 2021 को एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि उनकी शाखा के ग्रामीण विकास समिति के प्राधिकृत पदाधिकारी धर्मदेव प्रसाद नियुक्त किये गये थे। जिनका उनके बैंक में खाता था। उसमें दो लाख 31 हजार 896 रुपये जमा थे। कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से उक्त खाते से लेनदेन पर रोक लगा दी गयी थी। आरोपी ने रोक के बावजूद फर्जी तरीके से एनओसी लिए बिना ही खाते से हाजीपुर शाखा से दो लाख व दरभंगा शाखा से 31 हजार रुपये की निकासी कर ली। केस के आईओ विष्णु पांडेय ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।