पैट पेपर लीक मामले पर छात्र जदयू का प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर में पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पैट) का पेपर लीक होने के मामले में छात्र जदयू ने प्रदर्शन किया। छात्रों ने विवि प्रशासन की विफलता पर नाराजगी जताई और आरोप लगाया कि जिम्मेदारी किसी पर नहीं डाली जा...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पैट) का पेपर लीक होने के मामले को लेकर सोमवार को छात्र जदयू ने बीआरएबीयू में प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्र नेताओं ने पहले विवि में धरना दिया फिर प्रदर्शन किया। अभिषेक गुप्ता ने बताया कि विवि प्रशासन की विफलता के कारण प्रश्नपत्र लीक हुआ। जब कुलपति खुद कह रहे हैं कि वे 11 बजे से एलएस कॉलेज में बैठे थे तो पेपर लीक की जिम्मेदारी किसकी है। अभिषेक ने पैट के नोडल अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की मिलीभगत का ही नतीजा है कि अबतक किसी पदाधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राहुल झा, चंदन पटेल, विकास कुमार, महासचिव कृष्ण कुमार गुप्ता, राज कुमार, विकास कुमार कुशवाहा, सौरभ कुमार पांडे, महासचिव शिवम कुमार राम, आदित्य चौहान, अमन चौहान, मोहम्मद कामिल, अमित पासवान, पंकज राम, जिला मीडिया प्रभारी मेहुल कुमार सिंह आदि मौजूद थे। भ्रष्टाचार को उजागर करता है पेपर लीक : एबीवीपी एबीवीपी के नेताओं ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि पैट का पेपर लीक हो जाना गंभीर एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना ने न केवल विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है, बल्कि हजारों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी किया है। प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि ऐसी घटनाएं योग्य छात्रों के मनोबल को तोड़ने का काम करती है तथा शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार और लापरवाही को उजागर करती है। एबीवीपी से मांग करती है कि विश्वविद्यालय प्रशासन प्रश्नपत्र लीक मामले की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच कराए। दोषी नोडल पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक, संलिप्त पदाधिकारियों, कर्मियों एवं अन्य व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। छात्र राजद ने कहा- एक हफ्ते में हो कार्रवाई पैट पेपर लीक मामले में छात्र राजद नेता चंदन यादव ने सोमवार को कहा कि इस मामले में एक हफ्ते के भीतर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस बाबात उन्होंने कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में कहा है कि पेपर लीक होने से विवि की साख गिरी है। इस मामले में अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने विवि में गेट बंद होने पर भी आक्रोश जताया। एलएस कॉलेज कराएगा पेपर लीक मामले की जांच मुजफ्फरपुर। पीएचडी प्रवेश परीक्षा में पेपर लीक मामले की जांच एलएस कॉलेज प्रशासन भी कराएगा। प्राचार्य प्रो. कनुप्रिया ने बताया कि हमलोग पूरी जांच करेंगे। किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। रविवार को पीएचडी प्रवेश परीक्षा में पेपर लीक मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया है। दूसरे की तलाश की जा रही है। पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




