राष्ट्रीय गुणवत्ता परीक्षण पर परखे जाएंगे शहरी पीएचसी
मुजफ्फरपुर के सभी चारों शहरी पीएचसी राष्ट्रीय गुणवत्ता परीक्षण (एनक्यूएएस) पर परखे जाएंगे।

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 21 Nov 2023 03:24 PM
ऐप पर पढ़ें
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर के सभी चारों शहरी पीएचसी राष्ट्रीय गुणवत्ता परीक्षण (एनक्यूएएस) पर परखे जाएंगे। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सिविल सर्जन को इसका निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि शहरी पीएचसी का एन्क्वास का प्रमाणीकरण कराना है। इसके लिए उसके संसाधनों की पड़ताल की जायेगी। पड़ताल के लिए एक टीम का गठन किया जाये। विभाग ने टीम की जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द मांगी है। जांच टीम पीएचसी में अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या, कितने मरीज रेफर किये गये, मरीज की संतुष्टि की रिपोर्ट देखेगी।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
