मेडिकल से गर्भवती को उठा ले गया दलाल, निजी अस्पताल में मौत
मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच से मरीजों को निजी अस्पतालों में ले जाने का सिलसिला जारी है। दलाल बेहतर इलाज का झांसा देकर मरीजों को निजी अस्पताल भेजते हैं, जहां इलाज के दौरान कई बार मरीजों की जान चली जाती...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच से भर्ती मरीजों को निजी अस्पताल ले जाने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। मरीज के परिजनों को बेहतर इलाज का झांसा देकर दलाल निजी अस्पताल ले जाते हैं। वहां ले जाने के बाद मरीजों की जान खतरे में पड़ जाती है। इतना ही नहीं भारी-भरकम रकम भी देनी पड़ती है। पैसा नहीं देने पर अस्पताल प्रबंधन मारपीट पर भी उतारू हो जाता है। एक बार फिर दलाल ने एक गर्भवती को महिला को मेडिकल से निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां उसकी मौत हो गई।
अहियापुर थाने के शेखपुर निवासी प्रगास राय के भाई की गर्भवती पत्नी शोभा देवी को 25 दिसंबर की रात करीब 11 बजे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। उसी दौरान एक व्यक्ति उसके पास पहुंचा और मरीज को एक निजी अस्पताल में ले जाने को कहा। वह व्यक्ति मरीज को एंबुलेंस में बैठाकर अगले दिन सुबह करीब पांच बजे निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया। वहां अस्पताल कर्मियों ने बताया कि मरीज कुछ देर में ठीक हो जायेगा। प्रसव के बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि जच्चा और बच्चा दोनों ठीक है। अचानक 26 दिसंबर की शाम छह बजे अस्पताल संचालक ने कहा कि प्रसूता की मौत हो गई है। मामले को लेकर प्रगास राय ने अहियापुर थाने में शिकायत की है। उसने पुलिस को बताया कि भाभी की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा उससे 14,500 रुपये भी जमा कराया लिया गया। उसने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।
केस 1
दो माह पहले भी महिला की गई थी जान
एसकेएमससीएच में दो महीने पहले झपहां की रहने वाली एक गर्भवती महिला को दलाल एसकेएमसीएच से निजी अस्पताल ले गये थे। इसके बाद महिला की निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। परिजनों ने काफी हंगामा भी किया था। महिला को खून की कमी थी। एसकेएमसीएच में बताया गया कि खून चढ़ाने के बाद सामान्य प्रसव होगा, लेकिन बिचौलिये एमसीएच पहुंच गये और उनके परिजनों को बता दिया कि एमसीएच में इलाज ठीक नहीं होगा। निजी अस्पताल में महिला का ऑपरेशन कर दिया गया, जिसके बाद महिला की बीपी लो हो गई और उसकी जान चली गई।
केस 2
छत से गिरे बच्चे को ले गया था निजी अस्पताल
एसकेएमसीएच में बीते दिनों एक बच्चा छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पहुंचा था। बच्चे को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। निजी अस्पताल के बिचौलिये इमरजेंसी में पहुंचकर परिजनों को बरगलाकर बच्चे को निजी अस्पताल लेकर गये। वहां बच्चे का ठीक से इलाज नहीं हुआ और हजारों का बिल बना दिया। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और बच्चे को एसकेएमसीएच फिर ले आये। इस मामले में एसकेएमसीएच स्थित ओपी में भी परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।