Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Metro Rail Consultation with Local Representatives Scheduled

शहर में मेट्रो रेल को लेकर जनप्रतिनिधियों की राय जानेगी राइट्स

14 दिसंबर को जनप्रतिनिधियों संग होगी बैठक सांसद, विधायक, मेयर व उप मेयर लेंगे

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 2 Dec 2024 08:38 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर में प्रस्तावित मेट्रो रेल को लेकर जनप्रतिनिधियों की राय ली जाएगी। इसको लेकर परामर्शी बनाई गई कंपनी राइट्स के अधिकारी 14 दिसंबर को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वे कई बिंदुओं पर राय मांगेंगे। इन जनप्रतिनिधियों में मेयर, उप मेयर के अलावा जिले के दोनों वर्तमान सांसद, पूर्व और वर्तमान विधायक, विधान पार्षद शामिल होंगे। साथ ही प्रस्तावित मेट्रो के मार्ग में पड़ने वाले वार्ड पार्षदों को भी इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

इसको लेकर नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने सभी जनप्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पत्र भेजा है। पत्र के अनुसार सभी जनप्रतिनिधियों से मुजफ्फरपुर मेट्रो रेल के अलाइनमेंट और स्टेशनों के निर्माण से जुड़ी रायशुमारी की जाएगी। उनसे मिले फीडबैक के आधार पर निर्माण के लिए नियुक्त परामर्शी कंपनी अपनी राय सरकार को देगी। इसके बाद इसकी डीपीआर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि इस मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को लेकर रेलवे की अनुषंगी कंपनी राइट्स कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान, अल्टरनेट एनालिसिस रिपोर्ट एवं फिजिबिलिटी स्टडी रिपोर्ट तैयार कर रही है। इसी क्रम में उसे जनप्रतिनिधियों से भी रायशुमारी करने का निर्देश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें