Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Metro Corridor Meeting Alignment and Station Discussions

मेट्रो के एलाइनमेंट व स्टेशन को लेकर आज होगी बैठक

मुजफ्फरपुर में मेट्रो कॉरीडोर के एलाइनमेंट और स्टेशन स्थान को लेकर शनिवार को नगर भवन में बैठक होगी। इसमें नगर आयुक्त और राइट्स के अधिकारी शामिल होंगे। राइट्स ने 22.5 किमी लंबे दो मेट्रो कॉरीडोर और 22...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 14 Dec 2024 01:44 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता मेट्रो कॉरीडोर के एलाइनमेंट और स्टेशन की जगह को लेकर शनिवार को नगर भवन में जन प्रतिनिधियों की बैठक होगी। इसमें नगर आयुक्त के अलावा राइट्स के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। राइट्स की ओर से सर्वे के आधार पर किए गए मेट्रो के एलाइनमेंट, लंबाई व अन्य पहलुओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लिए जाएंगे।

राइटस ने आरंभिक रिपोर्ट में 22.5 किमी लंबे दो मेट्रो कॉरीडोर में 22 स्टेशन की बात कही है। इससे पूर्व अगस्त में किए गए फिजिबिलिटी सर्वे के बाद पटना में नगर विकास विभाग के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में राइट्स को जनप्रतिनिधियों का फीडबैक लेने के बाद उसके आधार पर अगली रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए थे। बैठक में केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी, सांसद वीणा देवी, एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, कांटी विधायक मो. इसराईल मंसूरी, पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, मेयर निर्मला साहू, डिप्टी मेयर डॉ. मोनालिसा, पूर्व सांसद (राज्य सभा) अनिल सहनी के साथ ही सभी वार्ड पार्षदों को भी आमंत्रित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें