36 मृतकों के आश्रितों को किया गया पेंशन भुगतान
मुजफ्फरपुर में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि 36 मृतक के आश्रितों को नवंबर 2024 तक पेंशन का भुगतान किया जाएगा।...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सोमवार को जिला स्तरीय सतर्कता व अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। समाहरणालय सभागार में हुई इस बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने की। बैठक के बताया गया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 36 मृतक के आश्रित को नवंबर 2024 तक पेंशन का भुगतान किया गया है।
अत्याचार राहत अनुदान की स्वीकृति एवं भुगतान के संदर्भ में बताया गया कि जिले में अक्टूबर 2024 से मामलों की संख्या 60 है। सभी में स्वीकृति एवं भुगतान की कार्रवाई की गई है। अक्टूबर से प्राप्त आरोपपत्र पर 114 कांडों में स्वीकृति एवं भुगतान की कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी ने आरोपपत्र पर भुगतान हेतु प्रक्रियाधीन कांडों का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।