Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur Laborer Death Beaten for Mobile Theft Not Poisoned

मोबाइल चोरी के आरोप में पिटाई के कारण हुई मजदूर की मौत

हिन्दुस्तान फॉलोअप : -पत्नी के बयान पर मजदूर की हत्या की दर्ज हुई एफआईआर -संदिग्ध

मोबाइल चोरी के आरोप में पिटाई के कारण हुई मजदूर की मौत
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 3 Sep 2024 04:57 PM
हमें फॉलो करें

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर थाना के भिखनपुरा में मजदूर अनिल शर्मा की मौत संदिग्ध पेय पदार्थ से नहीं, बल्कि मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से पिटाई करने के कारण हुई है। उसकी पत्नी अंजली शर्मा के बयान पर पुलिस ने सदर थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज की है। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने भी सदर थानेदार अस्मित कुमार को अनिल के शरीर में आंतरिक चोट की जानकारी दी है। इस तरह सोमवार की रात से चल रही चर्चा पर अब विराम लग गया है।

वहीं, इस मामले में बीमार बताया जा रहा सुनैना देवी का पुत्र राकेश कुमार सोमवार की रात से घर छोड़कर फरार है। उसे भी मारपीट के कारण सिर में चोट के जख्म थे। सिटी एसपी अवधेश कुमार ने बताया कि अनिल की मौत जहरीली शराब पीने से नहीं हुई थी। उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी, जिसमें उसे गंभीर आंतरिक चोट आई थी। सिर में चोट के कारण उसके मुंह से झाग आए। इस तरह पिटाई से उसकी मौत हो गई। उसकी पत्नी ने यह जानकारी पुलिस को दी है और एफआईआर दर्ज कराई है। हालांकि एहतियातन अनिल के पोस्टमार्टम में बिसरा भी सुरक्षित कराया गया है।

शराब की तलाश में डॉग स्क्वायड से कराई गई जांच :

भिखनपुर से शेरपुर तक सोमवार की देर शाम से ही जहरीली शराब को लेकर चल रही चर्चा की सत्यता जांच के लिए मंगलवार की सुबह सदर थानेदार के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड की टीम शेरपुर से दिघरा तक जांच की। खोजी कुत्ते से कई जगह छापेमारी की गई, लेकिन इलाके में शराब के संदिग्ध अड्डों पर शराब नहीं मिली। जिस जगह अनिल का शव मिला था, वहां पर एफएसएल की टीम से जांच कराई गई। एफएसएल की टीम ने कुछ नमूने जब्त किए हैं, जिससे अनिल की पिटाई के साक्ष्य मिले हैं।

पत्नी ने कहा कि शाम पांच बजे अज्ञात कॉल से मिली जानकारी :

अंजलि शर्मा ने एफआईआर में कहा है कि सोमवार की शाम करीब पांच बजे उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसे बताया कि उसके पति अनिल कुमार शर्मा को शेरपुर में एल्युमिनियम फैक्ट्री के पीछे गाछी में चार पांच लोग मोबाइल चोरी का झूठा आरोप लगाकर पीट रहे हैं। सूचना पर अंजली शर्मा और उनके परिवार के लोग शेरपुर गाछी पहुंचे, जहां पर अनिल बेहोश पड़ा था। वहां से उठाकर लाया गया और कपड़ा बदलकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत बता दिया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें