धूल, दुर्गंध, गंदगी होकर प्लेटफॉर्म पर पहुंच रहे यात्री
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर चल रहे निर्माण कार्यों के कारण यात्रियों को धूल, दुर्गंध और गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। प्लेटफॉर्म तक पहुंचने वाले अस्थायी रास्तों पर धूल की परत जमी है और आसपास मलबा बिखरा हुआ...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। धूल, दुर्गंध व गंदगी के बीच से होकर यात्री प्लेटफॉर्म तक पहुंच रहे हैं। जंक्शन पर चल रहे निर्माण कार्य के बीच खासकर बाहरी परिसर में बदइंतजामी से यात्री परेशान हैं। स्थिति यह है कि प्लेटफॉर्म तक बने अस्थायी रास्ते पर धूल की परत जमी है। आसपास ईंट-पत्थर, मलबा या निर्माण सामग्री बिखरे पड़े हैं।
दिन-रात लोगों की आवाजाही लगी रहती है। खासकर बाहरी परिसर में दो जगहों पर गंभीर स्थिति है। ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी या भीड़भाड़ होने पर आपाधापी की स्थिति में खतरा हो सकता है। गेट नंबर चार से सटे होल्डिंग एरिया रहे हिस्से में दुर्गंध के कारण दो-चार सेकेंड भी खड़ा होना मुश्किल है। वहीं पर गंदगी के बीच यात्री नल से पीने का पानी लेने को विवश हैं। छठ के बाद यात्रियों की सुविधा को लेकर बनाए गए पंडाल हटने के बाद 50 मीटर के दायरे में बुरा हाल है।
आला अफसरों के निर्देशों की भी परवाह नहीं :
आला अफसरों के निर्देशों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे के जीएम, सोनपुर मंडल के डीआरएम व अन्य उच्चाधिकारियों ने निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान खासतौर पर यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद बाहरी परिसर में बदइंतजामी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
एनजीटी के प्रावधानों का भी उल्लंघन :
विश्वस्तरीय जंक्शन का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन कार्यस्थल पर एनजीटी के प्रावधानों का उल्लंघन हो रहा है। पानी का छिड़काव नहीं होने से जंक्शन के बाहरी परिसर से लेकर स्टेशन रोड तक दिन-रात धूल उड़ रही है। निर्माण स्थल के पास ग्रीन कवर या घेराबंदी तक नहीं की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।