जंक्शन के बाहरी परिसर की हुई सफाई, हटाया गया कचरा
हि. असर ------ - गंदगी वाली जगहों पर हुआ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव -
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर जंक्शन के बाहरी परिसर की सफाई कर शुक्रवार को पानी का छिड़काव किया गया। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान में शुक्रवार को छपी खबर ‘धूल-गंदगी होकर प्लेटफॉर्म पर पहुंच रहे यात्री पर जंक्शन प्रशासन हरकत में आया। प्लेटफॉर्म संख्या एक पर जाने वाले सभी अस्थायी रास्ते से भी गंदगी हटाई गई। गेट नंबर चार से सटे होल्डिंग एरिया रहे हिस्से में गंदगी की सफाई के बाद दुर्गंध खत्म करने के लिए चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया।
सफाई के दौरान होल्डिंग एरिया में यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए नए नलका को भी खोलकर हटा दिया गया। बीते नवंबर में खास डिजाइन के छोटे आकार वाले चार नल लगाए गए थे। नल के पास ही फुटओवर ब्रिज है। इससे दिन-रात हजारों यात्रियों की आवाजाही होती है। ऐसे हालात में नल की सुविधा खत्म होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। सिर्फ प्लेटफॉर्म पर ही पानी की व्यवस्था है। हालांकि बड़ी संख्या में ऐसे यात्री भी हैं जो बाहरी परिसर में ही रुककर ट्रेन के आने की घोषणा होने पर ही प्लेटफॉर्म पर जाते हैं। इस स्थिति में उन्हें पानी के लिए चक्कर लगाना पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।