ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत पर निजी अस्पताल में बवाल
मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना इलाके के जूरन छपरा स्थित एक निजी अस्पताल में गर्भाशय के ऑपरेशन के बाद रेखा देवी की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही से यह घटना...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ब्रह्मपुरा थाना इलाके के जूरन छपरा स्थित एक निजी अस्पताल में गर्भाशय के ऑपरेशन के बाद ब्रह्मपुरा इलाके की रेखा देवी (40 वर्ष) की मौत पर परिजनों ने गुरुवार की दोपहर जमकर बवाल किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से मौत हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। मृतका के पति अशोक शाह ने कहा कि रेखा देवी को बच्चेदानी के इलाज के लिए मंगलवार को भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन के बाद उसकी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था।
रेफर कराने के लिए अस्पताल प्रबंधन से बात की, लेकिन उन लोगों ने कहा कि मरीज ठीक हो जायेगी। गुरुवार को अस्पताल प्रबंधन ने खाना खिलाया। इसके बाद उनकी हालत और खराब हो गई और अंतत: मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने शव को आनन फानन में एम्बुलेंस में लाकर रख दिया। इसके बाद परिजन उग्र हो गए। हंगामा शुरू हुआ तो अस्पताल संचालक मौके से भाग गए। चिकित्सा कर्मियों और हंगामा कर रहे परिजनों में हाथापाई भी हुई। अस्पताल के इंचार्ज प्रबंधक ने बताया कि गलत तरीके से खाना खिलाने का आरोप गलत है। मरीज को पहले से ही सांस की भी समस्या थी। सांस लेने में तकलीफ के कारण मौत हुई है। ब्रह्मपुरा थानेदार विजय लक्ष्मी ने बताया कि अस्पताल में हंगामे पर पुलिस गई थी। सभी को समझाकर शांत करा दिया गया। हालांकि, परिजनों ने इस संबंध में किसी तरह का आवेदन थाने में नहीं दिया और शव लेकर चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




