Muzaffarpur Hospital Controversy Family Protests After Patient Dies Post-Surgery ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत पर निजी अस्पताल में बवाल, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Hospital Controversy Family Protests After Patient Dies Post-Surgery

ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत पर निजी अस्पताल में बवाल

मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना इलाके के जूरन छपरा स्थित एक निजी अस्पताल में गर्भाशय के ऑपरेशन के बाद रेखा देवी की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही से यह घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 18 Sep 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत पर निजी अस्पताल में बवाल

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ब्रह्मपुरा थाना इलाके के जूरन छपरा स्थित एक निजी अस्पताल में गर्भाशय के ऑपरेशन के बाद ब्रह्मपुरा इलाके की रेखा देवी (40 वर्ष) की मौत पर परिजनों ने गुरुवार की दोपहर जमकर बवाल किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से मौत हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। मृतका के पति अशोक शाह ने कहा कि रेखा देवी को बच्चेदानी के इलाज के लिए मंगलवार को भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन के बाद उसकी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था।

रेफर कराने के लिए अस्पताल प्रबंधन से बात की, लेकिन उन लोगों ने कहा कि मरीज ठीक हो जायेगी। गुरुवार को अस्पताल प्रबंधन ने खाना खिलाया। इसके बाद उनकी हालत और खराब हो गई और अंतत: मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने शव को आनन फानन में एम्बुलेंस में लाकर रख दिया। इसके बाद परिजन उग्र हो गए। हंगामा शुरू हुआ तो अस्पताल संचालक मौके से भाग गए। चिकित्सा कर्मियों और हंगामा कर रहे परिजनों में हाथापाई भी हुई। अस्पताल के इंचार्ज प्रबंधक ने बताया कि गलत तरीके से खाना खिलाने का आरोप गलत है। मरीज को पहले से ही सांस की भी समस्या थी। सांस लेने में तकलीफ के कारण मौत हुई है। ब्रह्मपुरा थानेदार विजय लक्ष्मी ने बताया कि अस्पताल में हंगामे पर पुलिस गई थी। सभी को समझाकर शांत करा दिया गया। हालांकि, परिजनों ने इस संबंध में किसी तरह का आवेदन थाने में नहीं दिया और शव लेकर चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।