हाउस होल्ड सर्वे का डाटा एप पर नहीं हो रहा अपलोड
मुजफ्फरपुर में आशा कार्यकर्ता हाउस होल्ड सर्वे का डाटा एम आशा एप पर अपलोड नहीं कर रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में सितंबर से दिसंबर तक केवल 15 प्रतिशत डाटा अपलोड होने की जानकारी मिली है। कई...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता जिले में आशा कार्यकर्ता हाउस होल्ड सर्वे का डाटा एम आशा एप पर अपलोड नहीं कर रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में यह बात सामने आई है। सितंबर से दिसंबर तक जिले में 15 प्रतिशत डाटा ही अपलोड हुआ है।
एम आशा एप पर आशा कार्यकर्ताओं को गर्भवती से लेकर टीका लेने वाले नवजात की रिपोर्ट अपलोड करनी है। इसी रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य विभाग आगे की रणनीति तैयार करता है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में गायघाट, कांटी, मड़वन, मोतीपुर, मुशहरी, पारू, साहेबगंज और सरैया में काफी कम डाटा अपलोड की बात सामने आई है। इन सभी प्रखंडों के पीएचसी को सीएस ने पत्र लिखकर डाटा अपलोड करने में तेजी लाने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।