हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बाइपास निर्माण की डेडलाइन चार दिन शेष, काम अधूरा
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।शहर को जाम से निजात दिलाने को बनाए जा रहे हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बाइपास का निर्माण तय समय सीमा में पूरा होता नहीं दिख रहा है।

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर को जाम से निजात दिलाने को बनाए जा रहे हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बाइपास का निर्माण तय समय सीमा में पूरा होता नहीं दिख रहा है। 31 दिसंबर की यह समय सीमा समाप्त होने में महज चार दिन बचे हैं, लेकिन काम की गति और शेष काम को देखते हुए इसका निर्माण तय तारीख तक होने में संशय है। यह हालत तब है, जबकि पिछले अगस्त में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निरीक्षण के दौरान यह तारीख तय की गई थी। इसपर एनएचएआई के अधिकारियों ने भी सहमति जताई थी।
एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार करीब 95 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है। कपरपूरा के पास रेलवे ओवरब्रिज का कुछ काम बाकी रह गया है। जनवरी के अंतिम हफ्ते में गर्डर लांचिंग की कोशिश की जा रही है। लांचिग के तरीके को लेकर रेलवे अधिकारियों से संवाद कर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं क्रैश बैरियर और स्टड लगाने का काम बाकी है। साथ ही पकड़ी पकोही के पास बन रहे ओवरब्रिज की एक लेन में ब्रिज का कुछ काम बाकी रह गया है, जिसे एक हफ्ते में पूरा कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि हाजीपुर-मुजफ्फरपुर सड़क की फोरलेन परियोजना में ही इस बाइपास को बनाया जाना था, लेकिन मधौल से लेकर कांटी के छपरा तक 17 किलोमीटर की दूरी में बनने वाले इस बाइपास के निर्माण में कई बाधाएं आने से करीब एक दशक की देरी हुई। पहले जमीन अधिग्रहण के कारण इसका काम वर्षों ठंडे बस्ते में चला गया था। अब रेलवे से अनापत्ति मिलने में देरी के कारण इसका निर्माण पूरा करने की समय सीमा तीन बार बदली गई। इसके बाद भी निर्माण पूरा नहीं हो पाया। इस बारे में पूछे जाने पर एनएचएआई के पटना डिविजन के परियोजना पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि कपरपूरा में आरओबी का काम अंतिम चरण में है। दो पिलर के बीच गर्डर की लांचिंग की जानी है। इसका फैब्रिकेशन का काम पूरा किया जा चुका है। इसे जनवरी के पहले सप्ताह में निर्माण स्थल पर पहुंचा दिया जाएगा। जनवरी के अंतिम सप्ताह में इसे लांच करने की तैयारी है। इसके बाद फरवरी से इस सड़क को चालू कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।