अखाड़ाघाट रोड में बीच सड़क पर नशेड़ियों का हंगामा
मुजफ्फरपुर के अखाड़ाघाट रोड पर रविवार शाम दो नशेड़ियों ने 10 मिनट तक ट्रैफिक रोका। स्थानीय दुकानदारों ने उन्हें हटाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। डायल 112 की टीम पहुंची और नशे में धुत दोनों ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 29 Dec 2024 11:07 PM

मुजफ्फरपुर। शहर के अखाड़ाघाट रोड में रविवार की शाम दो नशेड़ियों ने बीच मारपीट ने करीब 10 मिनट तक ट्रैफिक को रोक दिया। इस दौरान जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। स्थानीय दुकानदारों ने दोनों को साइड हटाने की कोशिश की। मगर वे समझने को तैयार नहीं थे। सूचना पाकर डायल 112 की टीम पहुंची तो दोनों नशेड़ियों ने पुलिस टीम के साथ भी धक्का-मुक्की कर दी। बाद में पुलिस उसे थाने ले गई। दोनों शराब के नशे में धुत थे। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।