प्लेटफॉर्म पर गंदगी देख डीआरएम नाराज
मुजफ्फरपुर। प्लेटफॉर्म संख्या दो पर गंदगी देख नाराज सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। अधिकारियों से जंक्शन निर्माण कार्यों की जानकारी ली और गति बढ़ाने...
मुजफ्फरपुर। प्लेटफॉर्म संख्या दो पर गंदगी देख नाराज सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। बुधवार को कर्पूरी ग्राम में भारत विभाजन वीभीषिका स्मरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर लौटने के क्रम में डीआरएम यहां जंक्शन पर रुके थे। इस दौरान प्लेटफॉर्म संख्या दो पर ही रहे। मौके पर मौजूद अधिकारियों से विश्वस्तरीय जंक्शन के निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली। साथ ही निर्माण की गति बढ़ाने को कहा। निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों का पालन करने की हिदायत भी दी। करीब 20 मिनट रुकने के बाद डीआरएम सोनपुर के लिए रवाना हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।