Muzaffarpur Drain Construction Delayed 13 km Work Incomplete Despite 5-Year Effort डेडलाइन में दो दिन बाकी, पौने 13 किमी लंबे चार नाले का काम अधूरा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Drain Construction Delayed 13 km Work Incomplete Despite 5-Year Effort

डेडलाइन में दो दिन बाकी, पौने 13 किमी लंबे चार नाले का काम अधूरा

मुजफ्फरपुर में चार नालों का निर्माण कार्य 31 दिसंबर की डेडलाइन के बावजूद अधूरा है। मिठनपुरा, कच्ची-पक्की, सिकंदरपुर और बीबीगंज नाले का काम अतिक्रमण और अन्य कारणों से बाधित है। बुडको द्वारा 183 करोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 29 Dec 2024 05:51 PM
share Share
Follow Us on
डेडलाइन में दो दिन बाकी, पौने 13 किमी लंबे चार नाले का काम अधूरा

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता डेडलाइन 31 दिसंबर में महज दो दिन बाकी है, फिर भी पौने 13 किलोमीटर लंबे चार नाले का काम अधूरा है। इनमें मिठनपुरा, कच्ची-पक्की, सिकंदरपुर व बीबीगंज आउटर नाला शामिल है। निर्माण की जिम्मेवारी बुडको पर है। सच्चाई यह है कि बीते पांच साल से चल रही कवायद के बावजूद अब तक एक भी नाला का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है।

मिठनपुरा, कच्ची पक्की व बीबीगंज नाले का काम अंतिम चरण में फंसा है। अतिक्रमण के कारण मिठनपुरा और कच्ची पक्की नाले का काम पूरा नहीं हो पा रहा है। बीबीगंज नाले का काम बिजली के पोल आदि के कारण भामाशाह द्वार के पास अटका है। बुडको एमडी के निरीक्षण के दौरान जून तक बीबीगंज नाला का काम पूरा होने की बात कही गई थी। हालांकि अब तक अधूरा ही है। सबसे अधिक साढ़े सात किलोमीटर लंबे सिकंदरपुर नाले का काम सर्वाधिक धीमा है। अब तक करीब डेढ़ किलोमीटर में ही काम हो सका है।

दरअसल, नमामी गंगे की 183 करोड़ की योजना के तहत चार आउटर नाले के साथ तीन एसटीपी भी बनाए जाने हैं। इनमें एक एसटीपी के लिए जमीन ही नहीं मिल सकी है। दिघरा में तिरहुत केनाल के पास बन रहे प्लांट का आधा और कृषि फॉर्म/मणिका मन में निर्माणाधीन प्लांट का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

बयान :

अतिक्रमण व अन्य कारणों से नाला निर्माण में देरी हो रही है। नाले की जमीन पर अतिक्रमण के संबंध में जिला प्रशासन को सूचना दी जा चुकी है। तीन नालों का काम फाइनल स्टेज में है। इनमें दो नाले का काम अतिक्रमण के कारण पूरा नहीं हो पा रहा है।

- अबुल कलाम आजाद, कार्यपालक अभियंता, बुडको (मुख्यालय)

:::::::::::::: निर्माण की स्थिति : एक नजर :::::::::

नाला - लंबाई - काम हुए

मिठनपुरा - 3720 मीटर - 3590 मीटर

कच्ची-पक्की - 870 मीटर - 730 मीटर

सिकंदरपुर - 7588 मीटर - 1460 मीटर

बीबीगंज - 1375 मीटर - 1230 मीटर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।