डीएम ने खेल भवन का किया निरीक्षण
मुजफ्फरपुर के डीएम ने सिकंदरपुर स्थित खेल भवन की निरीक्षण किया, जहां हॉकी सेंटर के खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने हॉकी सामग्री वितरित की और नियमावली बनाने का निर्देश दिया।
मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को सिकंदरपुर स्थित खेल भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बिहार एकलव्य बालक हॉकी सेंटर के प्रशिक्षुओं से मुलाकात की।
उन्होंने सेंटर के प्रशिक्षुओं को हॉकी सामग्री का वितरण किया। जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार एवं हॉकी सेंटर के कोच मनोज कुमार सिंह ने सेंटर के बारे में पूछताछ की। उन्होंने सेंटर के दो खिलाड़ी अभय साह और अमृतांशु पांडेय के गुवाहाटी में नेशनल सब-जूनियर नेशनल हॉकी कैंप में चयन पर सराहा। डीएम ने स्मॉल लेवल वुशू केंद्र के प्रशिक्षुओं से भी मुलाकात की।
डीएम ने जिला खेल पदाधकारी को खेल भवन को अच्छे ढंग से संचालित करने, साफ-सफाई, खिलाड़ियों को जिम करने एवं खेलों के संचालन के लिए नियमावली बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम के सफाईकर्मी को खेल भवन में प्रतिनियुक्त किया जाएगा। मौके पर सिटी एसपी अवधेश दीक्षित मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।